ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
मध्यप्रदेश

फर्जी खाद्य अधिकारी ने बर्खास्त आरक्षक को बनाया सुरक्षाकर्मी, बेटा बना सेक्रेट्री

जबलपुर। फर्जी खाद्य अधिकारी बताकर व्यापारियों को ठगने वाले उत्तम सिंह ने अपने किरदार को रौबदार जताने के लिए जीआरपीएफ से बर्खास्त आरक्षक बृजेश दुबे को सुरक्षा कर्मी रखा था वहीं बेटा सार्थक सेक्रेटी बनकर काम करता था। जैसे ही वे किसी दुकान में घुसते, तो सार्थक लिखा पढ़ी करने लगता। वहीं बृजेश खुद को कभी आरक्षक तो कभी पुलिस अफसर बताता था। पुलिस को यह पता चला है कि आरोपितों ने रांझी और खमरिया में अपना जाल फैला रखा था। वे ठेले और सड़क किनारे बैठकर व्यापार करने वालों से भी वसूली करते थे।

उत्तम और उसके साथियों ने दीपक पर धौंस दिखाई

बता दे कि रांझी व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष दीपक साहू की किशन होटल के पास मिठाई की दुकान है। 22 दिसम्बर की दोपहर में वे दुकान पर थे। उनकी दुकान पर उतम सिंह पहुंचा। उसके साथ उसका बेटा सार्थक समेत साथी अविनाश कामले और बृजेश दुबे भी थे। उत्तम ने खुद को अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति का अध्यक्ष बताया और मिठाई व अन्य समान की जांच करने लगा। उत्तम और उसके साथियों ने दीपक पर धौंस दिखाई।

उत्तम बेटे सार्थक और साथी अविनाश और बृजेश पर प्रकरण दर्ज

दीपक पर अधिक कीमत में सामान बेचने का आरोप लगाया, तो दीपक ने इस बात को नकार दिया। जिसके बाद उत्तम और उसके साथियों ने दीपक से मामले को निपटाने के एवज में लेनदेन करना चाहा। यह सुनते ही दीपक समझ गया कि मामला गड़बड़ है। जिसके बाद मामले की सूचना रांझी पुलिस को दी गई थी। मामले में पुलिस ने उत्तम उसके बेटे सार्थक और साथी अविनाश और बृजेश पर प्रकरण दर्ज किया।

मामला तीन हजार में तय हुआ था

जांच में पता चला कि पिछले साल उत्तम सिंह अपने गुर्गो के साथ रांझी के बड़ा पत्थर िस्थत एक होटल में पहुंचा था। जहां खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बता जांच की। वहां कमियां निकाली और फिर मामला निपटाने के लिए तीस हजार रुपए की मांग की थी। हालांकि बाद में मामला तीन हजार में तय हुआ था। इसके बाद भी उत्तम और उसके साथी कई बार उस होटल में गए थे।

कार्रवाई के नाम पर डराकर वसूली

उत्तम और उसकी टीम दुकान संचालको को पहले धमकाती थी। एफआईआर कराने और लाइसेंस रद्द कराने का खौफ दिखाती। जैसे ही व्यापारी दहशत में आते, तो फिर उसके टीम के लोग दुकान संचालक से मामला निपटाने के एवज में रुपयों की मांग करना शुरू कर देते थे। कुछ व्यापारियों का आरोप है कि आरोपी बंदूक लेकर चलते थे, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा, तो उनके पास बंदूक नहीं मिली।

Related Articles

Back to top button