दूसरे दिन भी बंद रहा बसों का संचालन, यात्री भी नहीं पहुंचे बस स्टैंड

इंदौर। हिट एंड रन कानून के विरोध में नए साल के पहले दिन शुरू हुई ड्राइवर की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही और अन्य राज्यों को जाने वाली बस और ट्रैकों के पहिए थमे रहे। हालांकि मंगलवार को सुबह कुछ सिटी बस और आई बस डिपो से निकालकर संचालित की गई। इसके साथ ही मंगलवार को शहर की सड़कों पर ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा संचालित होते रहे। इससे शहरी क्षेत्र में कामकाज से जाने वाले लोगों को होने वाली परेशानी से राहत मिली है, लेकिन एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले लोगों की फजीहत अभी काम नहीं हुई।
ड्राइवरों द्वारा की जा रही हड़ताल के कारण परिवहन और माल ढुलाई की व्यवस्था चरमरा गई। बस-ट्रक चालक-परिचालकों द्वारा जहां सोमवार को कई क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर चक्काजाम किया गया था, वैसी प्रक्रिया मंगलवार को नजर नहीं आई। शहर में आई बस और सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया। शुरुआत में एआईसीटीसीएल प्रबंधन ने कम संख्या में बसें डिपो से निकाली। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।
सब्जियां लेकर कम पहुंचे वाहन
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात से ही चोइथराम मंडी में माल लेकर आने वाले ट्रकों की संख्या में कमी आ गई। इससे बाहर से आने वाली सब्जियों के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों के साथ ही अन्य राज्यों में भेजे जाने वाली सामग्री की सप्लाय चेन भी गड़बड़ा जाएगी। सब्जियों के दाम ऊंचे रहने का अनुमान है।
ऑटो चलने से मिली राहत
मंगलवार को शहर में ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का संचालन शुरू हो गया। इससे कामकाज से जाने वाले लोगों को आसानी हुई। लोग रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर आसानी से पहुंच सकेंगे। ई रिक्शा भी चलने से बहुत हद तक लोगों को परेशानी नहीं होगी।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक
ड्राइवर की हड़ताल को लेकर ट्रैक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को दोपहर 3 बजे बुलाई गई है। इसमें ड्राइवर की हड़ताल के समर्थन में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन निर्णय ले सकता है। यदि संगठन हड़ताल में शामिल होता है, तो आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। उधर प्रशासन ने सोमवार को शहरी सीमा में संचालित हो रहे 100 पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल की सप्लाई पुलिस के साए में कार्रवाई गई। इससे मंगलवार को सभी पंप संचालित रहे।
मांगलिया डिपो पहुंचे कलेक्टर, पैट्रोल के टैंकर करवाए रवाना
मांगलिया स्थित तीनों तेल कंपनियां के डिपो से इंदौर के साथ ही आसपास के जिलों में भी ईंधन की सप्लाई होती है। विगत दो दिनों से ड्राइवर की हड़ताल के कारण सप्लाई प्रभावित हो रही थी। शहरी सीमा में संचालित हो रहे सो पेट्रोल पंपों पर सोमवार शाम से पेट्रोल की सप्लाई शुरू कराई गई। मंगलवार सुबह कलेक्टर इलैया राजा टी मांगलिया पहुंचे और पेट्रोल डीजल के सप्लाई आसपास के जिलों में भी करने की पहल की। उन्होंने टैंकर ड्राइवर से संवाद कर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चालू रखने के साथ ही सुरक्षा का भी आश्वासन दिया।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने मंगलवार सुबह मांगलिया पहुंचे और टैंकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैंकरों को निरंतर रूप से रवाना किया जाए। इस दौरान उन्होंने टैंकर चालकों से भी चर्चा की। चालकों को पेट्रोल डीजल की सप्लाई जनता हिट में चालू रखने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जिले में पेट्रोल डीजल की कोई कमी नहीं है और इसकी आपूर्ति सतत रूप से की जा रही है। शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर सोमवार शाम से सप्लाई पहुंचा दी गई है। अब आसपास के क्षेत्र में भी सप्लाई की जा रही है। दोपहर तक आसपास के जिलों में भी पेट्रोल डीजल के टैंकर पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर गौरव बेंजल द्वारा मांगलिया में ट्रक और टैंकर संचालक के साथ बैठक कर पेट्रोल डीजल की सप्लाई शुरू करने की पहल की थी। इसके बाद शहरी क्षेत्र में देर रात तक पेट्रोल डीजल की सप्लाई होती रही।