ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा, फंसकर किसान का पैर कटा
छिंदवाड़ा। पश्चिम मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा के कपुर्दा स्टेशन पर एक हादसा हो गया। जब तक ट्रेन की गति धीमी होती उससे पहले ही एक यात्री ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा। गाड़ी चल ही रही थी तभी उतरने के दौरान पैर फंस गया, जिससे किसान हादसे का शिकार हो गया। जिसके चलते उसका एक पैर कट गया।
हादसा गुरुवार की सुबह उस वक्त हुआ जब चांद निवासी किसान कैलाश पवार कपुर्दा स्टेशन पर उतर रहे थे, लेकिन पैर ट्रेन में फंस गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी उस वक्त स्टेशन में रुक ही रही थी कि अचानक किसान ट्रेन से उतर गया। फिलहाल घायल किसान का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा गुरुवार सुबह 5 बजे कपुर्दा रेलवे स्टेशन में हुआ। किसान कैलाश के छोटे बेटे ने बताया कि एंबुलेंस चालक ने उन्हें फोन पर इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद स्वजन आनन फानन में जिला अस्पताल में पहुंचे।






