खेल
फिटनेस टेस्ट में फेल हुए हार्दिक पांड्या, भारतीय टेस्ट टीम के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड टेस्ट दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के चयन से पहले ही भारत और हार्दिक पांड्या की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं। जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी। बता दें 21 फरवरी से शुरू हो रहे न्यू़जीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
आपको बता दें कि इससे पहले हार्दिक पांड्या पीठ की चोट के कारण पिछले चार महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं। पिछले दिनों उनकी पीठ का ऑपरेशन लंदन में हुआ था। इसके बाद से वह पुनर्वास में थे। माना जा रहा था कि वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी वापसी होगी। लेकिन अब फिटनेस टेस्ट में फेल होने का अर्थ है कि उन्हें पुनर्वास में और वक्त लगेगा और वह न्यूजीलैंड टेस्ट दौरे पर नहीं जा पाएंगे।






