ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

4, 8 और 17 के अंक में छिपी पाकिस्तान की हार की वजह, टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसे ही नहीं गाड़े झंडे

4, 8 और 17. इन तीन नंबरों का कनेक्शन पाकिस्तान की हार से है. अब आप अगर इसे अंकों का शास्त्र समझ रहे हैं तो गलत है. क्योंकि, इनका सीधा-सीधा कनेक्शन मैच में पाकिस्तानी टीम के परफॉर्मेन्स से ही है. इनका कनेक्शन मैच के दौरान घटी उन तीन घटनाओं से है, जिसने न्यूयॉर्क के मैदान पर पाकिस्तान के लिए हार की कब्र खोद दी. पाकिस्तान पर भारत की 6 रन से जीत में 4, 8 और 17 के अंक का अहम योगदान रहा.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये तीन नंबर पाकिस्तान की हार और भारत की जीत की वजह बने कैसे? तो इसकी शुरुआत भारतीय पारी के 3 ओवरों के दौरान पाकिस्तान के हाथों हुई बड़ी गलती से जुड़ी रही. भारतीय पारी के वो 3 ओवर छठे से 9वें रहे. इस दौरान पाकिस्तान ने एक ही तरह की गलती बार-बार की, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. पाकिस्तान ने जिस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ हरेक बार एक ही गलती की वो ऋषभ पंत रहे.

4, 8 और 17 के अंक का भारत-पाकिस्तान मैच से क्या है कनेक्शन?

अब आते हैं 4, 8 और 17 के अंक से जुड़े रहस्य पर. ये दरअसल ऋषभ पंत की इनिंग के वो स्कोर हैं, जिन पर पाकिस्तान ने गलती की थी. और, जिसका फायदा उठाकर ऋषभ पंत ने एक ऐसी इनिंग खेली, कि भारत मुश्किल पिच पर 119 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 31 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए. इस इनिंग के दौरान उन्हें 3 जीवनदान पाकिस्तान ने दिए. जिस निजी स्कोर पर पंत को वो 3 जीवनदान मिले, 4, 8 और 17 के अंक उसी से जुड़े हैं.

4, 8 और 17 में छिपी पाकिस्तान की हार की वजह

ऋषभ पंत का पहला कैच पाकिस्तान ने छठे ओवर की पहली गेंद पर छोड़ा. मोहम्मद आमिर के इस ओवर में पंत का कैच स्लिप में इफ्तिखार अहमद ने छोड़ा. इस वक्त ऋषभ पंत 4 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, कैच छूटने और गेंद के फिर बाउंड्री लाइन पार कर लेने के बाद पंत को 4 रन भी मिल गए.

इसके बाद इसी ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत का एक और कैच पाकिस्तान ने टपकाया. इस बार कैच छोड़ने वाले उस्मान खान रहे. ऋषभ पंत का स्कोर इस वक्त 8 रन था.

ऋषभ पंत का अगला कैच तब छूटा जब वो 17 रन के स्कोर पर थे. ऐसा 9वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ. इमाद वसीम के इस ओवर में पंत का कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी का नाम उस्मान खान रहा.

ऋषभ पंत ने फायदा उठाकर पलट दिया मैच

4,8 और 17 के स्कोर पर पंत के तीन कैच छोड़कर पाकिस्तान ने उन्हें जमने और हाथ खोलने का मौका दे दिया. और, इससे भारतीय स्कोर बोर्ड में अच्छा इजाफा देखने को मिला, जिससे वो पाकिस्तान के सामने 120 रन का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रहे. वैसे बल्लेबाजी में पंत ने पाकिस्तान से मिले इन तीन जीवनदान का तो फायदा उठाया ही, इसके अलावा फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा की DRS लेने में मदद कर भी उन्होंने मैच का रुख पलटने का काम किया. ऐसा उन्होंने उस्मान खान के विकेट के मामले में किया. इसके अलावा विकेट के पीछे 3 कैच पकड़कर भी पंत टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर बनते दिखे.

Related Articles

Back to top button