ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
उत्तरप्रदेश

हत्या की, शव पर नमक लपेटा और चंबल नदी किनारे गाड़ दिया… आरोपी ने खुद बताई मर्डर की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के इटावा में ब्याज पर पैसे देने का काम करने वाले शख्स की निर्मम हत्या कर उसे चंबल नदी के किनारे गाड़ दिया. मामला खुलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सोनवीर सिंह के बेटे अरविंद गुर्जर के रूप में हुई है. अरविंद सहसों थाना के तहत आने वाले प्रतापपुरा का रहने वाला था. उसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. अरविंद के शव को नमक में लपेटकर चंबल नदी के किनारे करीब 6 फीट नीचे गाड़ा गया था. आरोपी प्रेम सिंह की निशानदेही पर सहसों गांव के करीब चंबल नदी के किनारे गड्ढे से शव को बरामद किया गया.

कैसे हुआ खुलासा?

मृतक के परिवार ने आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी प्रेम सिंह से पूछताछ की. आरोपी ने हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस को बताई. हालांकि, पुलिस को आरोपी ने अन्य लोगों के नाम बताने से साफ इनकार कर दिया है.

स्थानीय लोगों और परिवार के मुताबिक, ये हत्या पैसों के लेन-देन में हुई है. आरोपी द्वारा बताई गई बातों के आधार पर पुलिस कई बड़े लोगों की तलाश में लगी है. फोरेंसिक जांच में भी कई फिंगरप्रिंट सामने आए हैं. इससे माना जा रहा है कि, हत्या में कई लोग शामिल थे.

किस हालत में मिला शव?

पुलिस को क्षत-विक्षत हालत में शव मिला. मृतक का पैर एक मोटी रस्सी और हाथ तार से बंधे थे. उसकी गर्दन और सीने पर कुल्हाड़ी से कई बार हमला किया गया था. बायीं जांघ भी कुल्हाड़ी के हमले से बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी. शव जमीन में करीब डेढ़ मीटर नीचे दबा था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को गड्ढे से बाहर निकला. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या बोला आरोपी?

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस गिरफ्त में आरोपी ने बताया कि उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. साथ ही उसने कहा कि ‘वो (अन्य दो आरोपी दोस्त) मेरे परिवार को खत्म कर देंगे, इसलिए मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं बता पाउंगा.’

क्या कह रहे गांव वाले?

गांव के लोगों के मुताबिक, इस हत्याकांड में कई अन्य लोग भी शामिल हैं. यहां तक दावा है कि घटना के दो दिन पहले पैसों के लेनदेन को लेकर एक हिस्ट्रीशीटर ने शराब पीने के बाद मृतक को खूब पीटा था. इस पूरे मामले में शक की सुई एक परिवार पर जा रही है, जो कि पैसों के लेनदेन और जमीन में पार्टनर था. मृतक के भाई रविंद्र गुर्जर व इमलिया के रहने वाले उनके बहनोई शिवेंद्र गुर्जर ने भी उसी परिवार पर शंका जाहिर की है.

इस मर्डर के बाद गुर्जर समाज के लोगों में भारी आक्रोश है. सभी गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है.

Related Articles

Back to top button