दिल्ली चुनाव के नतीजे तय करेंगे शेयर बाजार की चाल, निवेशक बनाए हैं पैनी नजर

घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह आठ महीने से अधिक की सबसे बड़ी तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे और महंगाई तथा औद्योगिक उत्पादन के आँकड़ों पर होगी। दिल्ली चुनाव के परिणाम मंगलवार को सामने आयेंगे। चुनाव बाद सर्वेक्षणों में राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को दोबारा स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की हार से निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
आलोच्य सप्ताह के पहले दिन 03 फरवरी को ही बाजार करीब ढाई प्रतिशत चढ़ गया था। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बजट के दिन 01 फरवरी को रही गिरावट की भरपाई करते हुये बाजार ने छलाँग लगाई थी। अगले तीन दिन बाजार में तेजी रही जबकि अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट रही। मझौली और छोटी कंपनियों में भी बीते सप्ताह बाजार में गिरावट रही। सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 5.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,904.71 अंक पर और स्मॉलकैप 3.46 प्रतिशत की बढ़त में 14,840.33 अंक पर पहुँच गया।






