ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट दुर्ग में चलती कार में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी के खिलाफ FIR, गुंडागर्दी और छेड़छाड़ के आरोप धमतरी के मगरलोड में धान उपार्जन में लापरवाही बरतने वाला खाद्य निरीक्षक निलंबित बार बालाओं का अश्लील डांस बीजेपी के लिए कला है तो ये उनकी संस्कृति है, छत्तीसगढ़ की नहीं: दीपक बैज छत्तीसगढ़ में जारी रहेंगे श्रम सुधार, श्रमिकों को मिली 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद: लखन लाल देव... जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में डॉ अखिल जैन देंगे व्याख्यान, 5 लाख किसानों को दे चुके हैं निशुल्क प्रश... बालोद में धान खरीदी को लेकर कांग्रेस नाराज, कलेक्टर से मिलकर दर्ज कराई शिकायत कोंडागांव में धान उठाव नहीं होने से किसान परेशान, नेशनल हाईवे पर लगाई गाड़ियां, सैकड़ों वाहन फंसे धान खरीदी केंद्र में हुई अनियमितता पर एक्शन, ऑपरेटर और समिति प्रबंधक बर्खास्त
बिहार

पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश

बिहार के पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव के निवास अर्जुन भवन को उड़ाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पूर्णियां पुलिस ने धमकी भरा लेटर भेजने वाले से पूछताछ की, जिसमें यह लेटर फर्जी निकला. पुलिस का कहना है, सुपौल निवासी कुंदन कुमार को फंसाने के लिए उसके नाम से यह धमकी भरा लेटर सांसद पप्पू यादव को भेजा गया. लेटर भेजने वाला इतना शातिर था कि उसने नाम और पत्र को कंप्यूटर से प्रिंट करवाकर लिफाफे में चिपकाया था. साथ ही पत्र भी कंप्यूटर से टाइप किया गया ताकि हैंडराइटिंग से पहचान न हो सके.

पूर्णियां के एसपी बताया कि पप्पू यादव को जितनी भी धमकियां मिली हैं, उन्हें पुलिस गंभीरता से ले रही है. साथ ही मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं. उन्होंने बताया कि कुरियर द्वारा अर्जुन भवन को उड़ाने का मामला फर्जी पाया गया है और किसी ने युवक के नाम का गलत इस्तेमाल किया है. हालांकि, पत्र किसने भेजा, इसकी जांच जारी है.

क्या लिखा था लेटर में?

धमकी भरा लेटर भेजने के मामले में पुलिस अब कुरियर वाले से पूछताछ कर रही है कि आखिर कौन यह लेटर पोस्ट करने आया था. साथ ही कुरियर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि धमकी देने वाले तक पहुंचा जा सके. धमकी देने वाला इतना शातिर था कि उसने लेटर में जो भी मोबाइल नंबर लिखे हैं, वे लेटर में दर्ज युवक का ही हैं.

Related Articles

Back to top button