ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
गुजरात

गुजरात में ‘स्पेशल 26’ जैसी कहानी, ED अफसर बनकर ज्वेलरी शॉप पर मारी फर्जी रेड; 12 गिरफ्तार

साल 2013 में एक फिल्म आई थी ‘स्पेशल-26’… इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित अन्य कलाकार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन व्यापारियों को चूना लगाते दिखे थे. कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के कच्छ में देखने को मिला है. यहां गांधीधाम में एक फर्जी ED टीम का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक महिला समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, इन लोगों ने गांधीधाम में ED अधिकारी की पहचान बताकर एक कारोबारी से की ठगी थी. इन लोगों ने अपने आपको ED अधिकारी बताते हुए राधिका ज्वैलर्स नाम के फर्म पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान ₹25.25 लाख के सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे.

शुरुआत में तो व्यापारी शॉप पर रेड देख काफी डर गया था, लेकिन बाद में उसे लगा कि कहीं ये फर्जी छापेमारी तो नहीं की गई है, इसके लिए उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.

महिला समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

फिर ने एक-एक कर सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक महिला भी शामिल थी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. इन लोगों ने 15 दिन पहले ज्वेलरी शॉप पर फर्जी छापेमारी की योजना बनाई गई थी. फिर एक साथ 12 लोगों ने छापेमारी की और ज्वेलरी शॉप पर व्यापारी को ED की कार्रवाई का भय दिखाकर लूट लिया.

आरोपियों के पास से करीब 49 लाख का सोना बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 45.82 लाख रुपए कीमत का चोरी का सोना और गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाईं थीं. तकनीकी निगरानी, ​​निजी मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी ईडी गिरोह का पता लगाया गया. फिलहाल एक महिला समेत 12 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.

Related Articles

Back to top button