ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
धार्मिक

मत्स्य एकादशी के दिन इन चीजों का करें दान, सुख-समृद्धि के साथ मिलेगी अच्छी सेहत!

हिंदू धर्म में मत्स्य द्वादशी का विशेष महत्व हैं. यह मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार मत्स्य एकादशी का व्रत आज यानी 12 दिसंबर को रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दिन जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. कहते है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ जरूरतमंदों को भोजन तथा वस्त्र आदि का दान करने से व्यक्ति को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा सेहत भी अच्छी बनी रहती है.

इन चीजों को करें दान

हिंदू धर्म में अन्न का दान महादान माना जाता है. मत्स्य द्वादशी के दिन जरूरतमंदों को अन्न का दान करने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसके साथ ही व्यक्ति को कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.

पीले वस्त्रों का दान

मत्स्य द्वादशी के दिन पीले वस्त्र का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन पीले रंग के वस्त्रों का दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. जिससे व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.

गुड़ का दान

ज्योतिष शास्त्र में गुड़ का संबंध सूर्य से बताया गया है. मत्स्य एकादशी के दिन गुड़ का दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन और कार्यों में आ रही सभी बाधाएं दूर होती है. इसके अलावा गुड़ का दान करने से कुंडली में सूर्य भी मजबूत होता है.

मत्स्य द्वादशी का महत्व

पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार में सृष्टि का नाश होने से बचाया था. इस दिन व्रत रखने से पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन पूजा पाठ करने से भगवान विष्णु की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा मान्यता है कि इस दिन मछली को आटा खिलाने से पुण्य मिलता है.

Related Articles

Back to top button