ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

सौरभ शर्मा के घर मिली डायरी पर गोपाल भार्गव बोले- ‘मेरा तो नाम नहीं होगा’

भोपाल : आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा के घर से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें कई मंत्रियों के नाम कोड वर्ड में हैं। ऐसे में कई बड़े चेहरे बेनकाब होने की संभावना है। वहीं इस डायरी को लेकर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मेरा नाम तो नहीं होगा।

बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हाल ही में सौरभ शर्मा मामले में प्रेस कॉन्फेस में आरोप लगाए थे कि उनके घर से एक लाल डायरी मिली है जिसमें कई मंत्रियों के नाम है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सौरभ शर्मा को लोकायुक्त, इनकम टैक्स और ईडी की रेड से 2 दिन पहले ही पता चल गया था कि छापेमारी होनी है। सरकार ने इस पूरे मामले में सौरभ शर्मा को बचाने की कोशिश की। अधिकारियों ने लीपापोती करके सौरभ शर्मा को रवाना किया। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जैसे जैसे तथ्य सामने आ रहे हैं कि सौरभ शर्मा के कुछ ठिकानों पर ही छापेमारी हुई कुछ छोड़ दिए गए। जैसे कि भोपाल में रेड डाली ग्वालियर में छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और इनकम टैक्स की रेड से पहले लोकायुक्त की रेड डलवाई गई ताकि सब कुछ संभाला जा सके। लाल डायरियां पर ईडी या इनकम टैक्स कब्जा न कर ले इसलिए लोकायुक्त की रेड डलवाई गई ऐसा प्रतीत हो रहा है। ऐसी परिकल्पना है, क्योंकि एक कांन्स्टेबल के पास इतना धन नहीं आ सकता।

सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या

क्योंकि हरी डायरी या लाल डायरी में जो राज है, सौरभ शर्मा के पास कई राज है उनको छिपाने के लिए सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। सौरभ शर्मा जब भी सामने आएगा तब कई राज सामने आएंगे। सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जानी चाहिए उसकी हत्या हो सकती थी। जीतू पटवारी ने कहा कि राज छिपाने के लिए सागर में एक व्यक्ति आज तक नहीं मिला। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए उसके बाद नहीं मिल रहा। जिन लोगों का नाम सत्ता है वह सभी संदिग्ध है। जिन लोगों के पास सत्ता है उनका आचार और व्यवहार ऐसा ही है। व्यापंम घोटाले का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि तब लगभग 50 लोगों की हत्या हुई थी। इसलिए हम मांग करते हैं कि सौरभ शर्मा को सुरक्षा देनी चाहिए, उसकी हत्या हो सकती है। अगर सौरभ शर्मा को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जीतू पटवारी ने कहा कि 10 साल से परिवहन के 2 मंत्री थे। चेकपोस्ट पर पहले के समान ही पैसा वसूली की जा रही है। बीजेपी की सरकार ऋण क्राइम करप्शन की सरकार है।

Related Articles

Back to top button