ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
धार्मिक

चंद्रमा या सूर्यदेव, मौनी अमावस्या के दिन किसे दिया जाता है अर्घ्य?

मौनी अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. माघ महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या के दिन स्नान-दान करना बहुत ही शुभ माना गया है. इस दिन स्नान-दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन पितरों का तर्पण भी किया जाता है. मौनी अमावस्या पर पूजन और व्रत भी किया जाता है. मौनी अमावस्या पर भगवान सूर्य का पूजन किया जाता है. उन्हें अर्घ्य दिया जाता है.

मौनी अमावस्या पर चंद्रमा दिखाई नहीं देता. मौनी अमावस्या पर चंद्रमा का पूजन भी नहीं किया जाता. इस दिन चंद्रमा के न निकलने से मन की स्थिति बिगड़ सकती है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में इस दिन मौन व्रत रखने के लिए कहा गया है. मौन व्रत से मन शांत रहता है.

इस साल अमावस्या की तिथि 28 जनवरी को शाम 7 बजकर 35 मिनट पर शुरू हो जाएगी. इस तिथि का समापन 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 5 मिनट होगा. ऐसे में इस साल मौनी अमावस्या 29 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन मौनी अमावस्या का व्रत भी रखा जाएगा. इसी दिन महाकुंभ में दूसरा अमृत स्नान भी किया जाएगा.

सूर्य देव कैसे दें अर्घ्य

आम दिनों की तरह ही मौनी अमावस्या पर भी सूर्योदय के समय ही भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर अर्घ्य देना तो और भी शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. फिर साफ कपड़े पहनने चाहिए. एक साफ स्थान पर बैठना चाहिए. बैठते समय मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. तांबे के लोटे में जल भरना चाहिए. जल में कुमकुम, चंदन और फूल डालना चाहिए. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. दोनों हाथों से तांबे का लोटा पकड़कर सूर्य देव को जल का अर्घ्य देना चाहिए. अर्घ्य देने के बाद भगवान सूर्य को प्रणाम करना चाहिए.

सूर्य को अर्घ्य देने का महत्व

मौनी अमावस्या के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने से सेहत अच्छी रहती है. आध्यात्मिक विकास होता है. सूर्य देव को अर्घ्य देने से जीवन की परेशानियां खत्म होती हैं. घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. हर काम में सफलता मिलती है. रुके हुए काम पूरे होते हैं.

Related Articles

Back to top button