ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

‘उतरवा दूंगा तुम्हारी वर्दी’… थाने में घुसकर थानेदार को ही पीटा, साथ में धमकी भी; केस दर्ज

झारखंड में इन दिनों आम लोगों की बात तो छोड़िए थाने के अंदर जिस इंस्पेक्टर पर हम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, वही खुद असुरक्षित हो गए हैं. रांची के चुटिया थानेदार सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को चुटिया थाना के अंदर घुसकर उनकी कॉलर पड़कर और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे लेकर चुटिया थाना प्रभारी के द्वारा चर्च रोड स्थित दाल पट्टी के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है. थानेदार के साथ उनके चेंबर में घुसकर कॉलर पकड़ने, उनके साथ धक्का-मुक्की करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, उनके चेंबर में रखी पुलिस की टोपी और फाइलों को फेंकने संबंधित कई आरोप लगाए गए हैं. थानेदार द्वारा दर्ज कराए गए केस पर जांच शुरू कर दी गई है.

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, पीपी कंपाउंड स्थित एक मोबाइल की दुकान में खरीदार के रूप में कृष्ण कुमार गुप्ता गए थे. वहां दुकानदार राहुल शुक्ला के साथ उनकी मारपीट हो गई. इसी मामले में कृष्ण कुमार गुप्ता ने चुटिया थाने में शिकायत की. आरोप है कि थानेदार लक्ष्मीकांत ने कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की. इसी से नाराज होकर कृष्ण कुमार गुप्ता ने थाने के अंदर ही थानेदार लक्ष्मीकांत के साथ अभ्रद व्यवहार किया.

पुलिसकर्मियों ने थानेदार को बचाया

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे के करीब कृष्ण कुमार गुप्ता चुटिया थाना पहुंचे और सीधे थानेदार लक्ष्मीकांत के चेंबर में घुस गए. उनका कॉलर पकड़ा उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए टेबल पर रखे सरकारी कागजातों को फेंक दिया. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी ने भी थानेदार के साथ बदसलूकी की. गनीमत रही कि थाना में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर थानेदार को बचाया. नहीं तो थाना में ही एक बड़ी घटना हो सकती थी.

थानेदार के साथ की गई धक्का-मुक्की

थाने में घुसकर थानेदार के साथ की गई धक्का-मुक्की को लेकर थानेदार लक्ष्मीकांत के द्वारा दर्ज कराए गए केस के आधार पर चुटिया थाना पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि चुटिया थानेदार लक्ष्मीकांत के बयान के आधार पर कृष्णा कुमार गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं चुटिया थाना में एक दूसरा मामला भी दर्ज किया गया है, जिसमें कृष्ण कुमार गुप्ता ने दुकानदार राहुल शुक्ला सहित कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप है.

मोबाइल चोरी करने के आरोप में केस दर्ज

वहीं एक तीसरा केस भी चुटिया थाना में दर्ज हुआ, जिसमें पीपी कंपाउंड स्थित आई मजेस्टिक दुकान के संचालक राहुल शुक्ला की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें कृष्ण कुमार के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और मोबाइल चोरी करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है.

Related Articles

Back to top button