ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

बाबा बागेश्वर ने जिस कार्यक्रम का किया उद्घाटन, वहीं हुई शराब और हुक्का पार्टी; आयोजकों पर कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जिस कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसमें शराब और हुक्का पार्टी हुई. वहीं इस खबर से भक्तों में रोष है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर बृजवासियों ने आयोजकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों ने महाराज को बदनाम करने और उनको फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा हुआ है. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्तकार्रवाईकीजाए.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मथुरा में जिस कार्यक्रम का 22 मार्च को दीप जलाकर शुभारंभ किया था. उसमें हुक्का और शराब पार्टी हुई. इस कार्यक्रम में शराब पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनसे अब हड़कंप मचा है. यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या बाबा बागेश्वर को बिना जानकारी दिए उनसे ऐसे कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया या फिर किसी साजिश के तहत ऐसा किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन 22 मार्च को थाना जैंत इलाके के विवेक हेरिटेज में लायंस क्लब ऑफ स्टार्स की तरफ से किया गया था. इसमें सागर वाली कब्बाली का कार्यक्रम भी हुआ था.

कार्यक्रम में हुए हुक्का पार्टी

इस कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले वृन्दावन में बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्णशास्त्री ने ब्रज को मांस-मदिरा से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द ही बड़ी पदयात्रा करने की घोषणा भी की थी, और उसके बाद इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में शराब और हुक्का पार्टी हुई जिससे लगातार सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर के इस कार्यक्रम में जाने का विरोध किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

आयोजकों ने शराब और हुक्का पार्टी की परमिशन भी आबकारी विभाग से ली थी. लगातार सोशल मीडिया पर इस पार्टी के बड़े-बड़े पैकेज देने के पंपलेट भी वायरल हो रहे थे. सवाल यह है कि जब आयोजकों को पहले से ही शराब और हुक्का पार्टी की परमिशन ली थी तो फिर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने की क्या आवश्यकता थी. इसके पीछे क्या कोई बड़ा षड्यंत्र है? कार्यक्रम में मौजूद कुछ महिला-पुरुषों के जाम छलकाते वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.

बाबा बागेश्वर ने कार्यक्रम का किया था शुभारंभ

वहीं इसके बाद जब ब्रज के बड़े-बड़े मठाधीशों से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और कहा कि हम इस पर कुछ नहीं कहना चाहते. लेकिन कुछ समर्थक ऐसे थे जो सामने आए. जिसमें दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक दिव्य और अच्छे संत हैं. वह कभी ऐसा नहीं करेंगे, जिससे कि सनातन धर्म को हानि हो. लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने महाराज को बदनाम करने और उनको फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा हुआ है. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्तकार्रवाईकीजाए.

Related Articles

Back to top button