ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश

‘अब मैं मंच पर नहीं बैठूंगा…’ बीच रैली में क्यों भड़क गए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह?

ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब वह कार्यक्रम का आखिरी सम्बोधन मंच से दे रहे थे. उनके संबोधन के दौरान मंच तो खचाखच भरा हुआ था, लेकिन मंच के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ना के बराबर रह गई थी. कार्यकर्ताओं से ज्यादा खाली कुर्सियां नजर आ रही थी. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मंच से ही पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायकों और नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि आगे से वह मंच पर नहीं बैठेंगे.

दरअसल कांग्रेस संगठन की ओर से हाल ही में तय किया गया था कि अब जब भी आयोजन होगा तो मंच पर कोई भी पदाधिकारी नेता नहीं बैठेंगे, मंच पर सिर्फ वही जाएगा जिसका संबोधन होना होगा.

संविधान बचाओ रैली का आयोजन

इस एजेंडे के बाद सबसे पहले बड़ा आयोजन ग्वालियर के लक्ष्मी बाई समाधि स्थल के सामने संविधान बचाओ रैली के रूप में आयोजित हुआ. जिसमें मंच पर 10-20 नहीं बल्कि एक सैकड़ा से ज्यादा नेता पदाधिकारी बैठे हुए नजर आए. इस दौरान PCC चीफ जीतू पटवारी से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के सामने कार्यक्रम का आखिरी संबोधन देने के लिए दिग्विजय सिंह वहीं पहुंचे.

खाली पड़ी कुर्सियों को देखकर भड़के

इसके बाद उन्होंने मंच के सामने की खाली पड़ी कुर्सियों को देखा और फिर मंच पर बैठे हुए सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्रियों को देखा. फिर दिग्विजय सिंह ने मंच से ही हाथ जोड़कर कहा कि अंत में मेरी एक प्रार्थना माननीय महासचिव, माननीय अध्यक्ष जी, माननीय उपस्थित प्रदेश प्रभारी और सम्मानीय मंच है कि अब मंच की लड़ाई खत्म करो.

किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा

उन्होंने कहा कि मैं आगे से कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा, जब मुझे बोलने का मौका देना होगा तब मुझे बुला लीजिएगा. जिन्हें मंच पर बैठने के लिए बुलाया जाता है, वह नीचे रह जाते हैं और न जाने कहां से बहुत से लोग आकर उपर बैठ जाते हैं.

मंच पर बैठने को लेकर कोई झगड़ा नहीं

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जब मंच से दिए गए उनके बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने घोषणा कर दी है कि मैं आगे से किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा. यदि मुझसे कहा जाएगा, तभी बोलने के लिए जाऊंगा. हमारे यहां मंच पर बैठने को लेकर कोई झगड़ा नहीं है हमारे यहां से ज्यादा परेशानी तो बीजेपी में है.

दिग्विजय सिंह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगा है. हालांकि दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मोहन सरकार के मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. प्रद्युमन सिंह का कहना है कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, इस पर अब क्या बोलूं.

Related Articles

Back to top button