ब्रेकिंग
पहाड़ों पर आफत बनी बारिश… दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल इस नदी से आया था धराली में मलबा, बदल गया भागीरथी का रास्ता… ISRO इमेज से खुलासा रांची: फॉर्च्यूनर कार ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत… दो गंभीर रूप से घायल ‘कांग्रेस और बसपा के पूर्व विधायकों ने पहले फोन पर दी गाली, फिर बुलाकर मेरे पिता को मार डाला…’ बेटे ... भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार बढ़ा, जानें कब से चलेगी ट्रेन कासगंज पुलिस की लापरवाही! सो गए सुरक्षा में तैनात वार्डन, गिरफ्त से कैदी हो गया फरार नोएडा में इंटरपोल का थाना, अंदर बैठते थे IB अधिकारी, कई मंत्रालयों से कनेक्शन… ऐसे चल रहा था फर्जी थ... बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क...
व्यापार

19000 रुपये सस्ता होगा सोना, इतनी हो जाएगी 10 ग्राम की कीमत

देश में सोने की कीमतों में एकाएक तेजी आने के बाद अब गिरावट देखने को मिल रही है. भारत में सोने की कीमतों ने 1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अब उसके करीब-करीब 7-8 हजार रुपये की गिरावट आ गई है. आने वाले 4 से 6 महीनों में सोने की कीमतों में ऑल टाइम हाई से करीब 19000 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिल सकती है.

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय सुरेश केडिया के मुताबिक अगले 4 से 6 महीने में सोने की कीमत 80 हजार तक आ सकती है. गोल्ड के 10 ग्राम की कीमत 80 हजार से लेकर 85 हजार तक देखने को मिल सकती है. ट्रंप की ओर से धड़ल्ले से टैरिफ लगाने के बाद गोल्ड की कीमतों में भंयकर तेजी आई थी, लेकिन जैसे से अमेरिकी राष्ट्रपति की रुख थोड़ा बदला, ग्लोबल टेंशन में स्थिरता आने लगी सोने की कीमतों में भी गिरावट आई. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में गोल्ड की कीमतें 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती हैं.

क्यों गिर रही हैं कीमतें

एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों में साल दर साल के हिसाब से तेजी ही देखने को मिली है. जनवरी में गोल्ड ने करीब 21 प्रतिशत का रिटर्न और एक साल में करीब 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके पीछे के कई कारण हैं, जो गोल्ड को सपोर्ट कर रहे थे. ग्लोबल टेंशन और जियोपॉलिटिकल फैक्टर की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई थी. हालांकि, अब गोल्बल टेंशन कम होती दिख रही है. अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच परमानेंट सीजफायर कराने की कोशिश में है. ऐसे में गोल्ड की कीमतों को जो सपोर्ट मिल रहा था वह कम हुआ है. इसी वजह से कीमत में कमी आ रही है और आगे भी आने की संभावना है.

सोने के भाव

अगर अभी सोने की कीमतों की बात करें तो, एमसीएक्स पर 5 जून 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 92700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सोना 62 रुपये की तेजी के साथ 92700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button