Coronavirus: हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें सभी अस्पतालः केजरीवाल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली से सभी अस्पतालों के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट के साथ सचिवालय में बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सभी सरकारी अस्पतालों को कोरोना के कारण बनने वाली हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट कहा गया है कि अस्पताल में संसाधन और कर्मचारियों की कोई कमी न हो।
इसके अलावा सभी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को तीन महीने के लिए संविदा पर अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने कोरोना से निपटने के लिए जरुरत के सभी सामानों को खरीदने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा सीएम ने मॉस्क और अन्य सामान का स्टॉक करने वालों के खिलाफ छापा मारने को भी कहा है।
मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुछ पोजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि अब भी दिल्ली में कोरोना कम्यूनिटी में नहीं फैला है लेकिन दिल्ली के अस्पतालों को हर स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार रहना होगा। हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। सीएम ने सभी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को निर्देश दिया कि बजट के कारण संसाधनों का अभाव नहीं होना चाहिए। लोगों के स्वास्थ के लिए बजट की समस्या नहीं है, लेकिन किसी भी कीमत पर उपकरण, दवा व अन्य सामान की कमी न हो।
अस्पतालों में बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अस्पताल से कोई भी कोरोना मरीज भाग न सके, इसका ध्यान रखें। मरीज किसी हाल में ठीक होने से पहले न भागे। उन्होंने कहा कि पुलिस साथ देने को तैयार है। सभी 6 अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने का भी उन्होंने निर्देश दिए। जिससे मरीजों को भागने से रोका जा सके। सीएम ने कहा कि मरीज भागने से कोरोना फैलने का डर होता है।






