ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
हरियाणा

158000 लोगों को जमीन, गरीबों के खाते में हर महीने पेंशन… हरियाणा सरकार ने खोला खजाना

हरियाणा में सोमवार को राज्य के 24 हजार 695 लोगों को पेंशन मिलनी शुरू हो गई. वो लोग जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नए लाभार्थी हैं, उनके खातों में राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑनलाइन 7.48 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. यही नहीं मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे फेज के तहत प्लॉट्स आवंटन की प्रक्रिया का शुभारंभ किया.

सीएम ने कहा कि अलग-अलगसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या 35 लाख 16 हजार 814 हो गई है. सीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को हर माह 1060 करोड़ रुपये की पेंशन दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नए लाभार्थियों की लिस्ट में 17 हजार 407 बुजुर्ग, 1673 विधवाएं, 864 दिव्यांग, 1700 निराश्रित बच्चे, 2062 विधुर और अविवाहित, 351 कैंसर मरीज, एक किन्नर, दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त एक मरीज है. इसके अलावा 530 लोगों को लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता देना शुरू किया गया है. साथ ही 106 निशक्त बच्चों के लिए सहायता राशि भी शुरू की गई है.

हमने गरीबों को आवास देने का किया था वादा- सीएम

वहीं प्लॉट्स आवंटन की प्रक्रिया शभारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि हमने शहरों और गांवों में गरीब परिवारों को आवास देने का वादा किया था. डबल इंजन की सरकार इस पर काम कर रही है. हर गरीब के पास अपना पक्का मकान हो, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई. अब हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना का क्रियान्वन हो रहा है.

1.58 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए दिया है आवेदन

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार गरीब लोगों को प्लॉट्स उपलब्ध करा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे फेज के तहत 1.58 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया है. 537 ग्राम पंचायतों और 24 महाग्राम पंचायतों में प्लॉट के आवेदन किया गया है.अब प्लॉट के आवंटन के प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button