ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ... बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?
टेक्नोलॉजी

दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन कौनसा है, क्या भारत के पास है ये अचूक हथियार?

भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तान ने तुर्की और दूसरे देशों के हथियारों के भरोसे भारत को निशाना बना रहा है. हालांकि भारत ने उनके सभी ड्रोन को चकनाचूर कर दिया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन कौनसा है? क्या भारत के पास ऐसा अचूक हथियार है. आपको जानकर खुशी होगी कि भारत के पास दुनिया का सबसे पावरफुल और खतरनाक ड्रोन MQ9 Reaper है. इस ड्रोन के फीचर्स आपको हैरान कर देंगे.

दुनिया का सबसे खतरनाक MQ-9 Reaper ड्रोन

MQ-9 Reaper दुनिया का सबसे खतरनाक और एडवांस्ड ड्रोन माना जाता है. इसे अमेरिका ने बनाया है और इसका इस्तेमाल दुश्मन की निगरानी, जासूसी और हमला करने के लिए किया जाता है. ये ड्रोन बहुत लंबे समय तक और ऊंचाई पर उड़ सकता है. इसके अलावा दुश्मन के ठिकानों पर चुपके से सटीक हमला कर सकता है.

इस ड्रोन की सबसे खास बात है इसकी ताकत और रेंज. MQ-9 Reaper की उड़ान की रेंज करीब 1900 किलोमीटर है और ये 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. इसकी रफ्तार लगभग 482 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये ड्रोन एक बार में 1800 किलोग्राम तक फ्यूल लेकर उड़ान भर सकता है और 1700 किलोग्राम तक हथियार भी ले जा सकता है.

कैसे होता है कंट्रोल?

MQ-9 Reaper को जमीन पर बैठे दो कंप्यूटर ऑपरेटर्स वीडियो गेम की तरह कंट्रोल करते हैं. इसकी लंबाई 36.1 फीट, विंगस्पैन 65.7 फीट और ऊंचाई 12.6 फीट होती है. इसका खाली वजन करीब 2223 किलोग्राम होता है.

हथियारों की बात करें तो इसमें 7 हार्ड प्वाइंट होते हैं. इस पर 4 AGM-114 हेलफायर मिसाइलें लगती हैं, जो हवा से जमीन पर सटीक हमला करती हैं. इसके अलावा इसमें दो GBU-12 Paveway II लेजर गाइडेड बम भी लगाए जाते हैं. ये हथियार इसे और भी खतरनाक बनाते हैं.

क्या भारत के पास ये ड्रोन है?

अब सवाल आता है कि क्या भारत के पास ये ड्रोन है? तो इसका जवाब है हां भारत और अमेरिका के बीच MQ-9 Reaper ड्रोन की डील पहले ही हो चुकी है. इस डील की कुल कीमत करीब 34,500 करोड़ रुपये है. भारत में इन ड्रोन्स के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग के लिए एक खास फैसिलिटी भी तैयार की गई है. जिससे इनका रख-रखाव देश में ही किया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button