ब्रेकिंग
बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प... धनतेरस से पहले पटाखा बाजार में भीड़, बच्चों के लिए नए वरायटी के क्रेकर्स नक्सलगढ़ के बच्चों की दीपावली, श्रवण बाधित बच्चों को सिखाया प्रकाश पर्व का महत्व अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर पर अश्लीलता का आरोप, गर्भवती महिला ने दर्ज करवाई FIR बेमेतरा में छठी संस्कार की पार्टी बनी आफत, 31 लोग बीमार, एक महिला की हालत गंभीर लव मैरिज के बाद खूनी खेल, दुल्हन के भाई की हत्या, प्रेमी पर लगा आरोप नक्सलियों में आत्मसमर्पण की होड़, उदंती एरिया कमेटी ने लेटर जारी कर दिए संकेत, गरियाबंद SP ने बताया ... अपराध के बढ़ते ग्राफ से बलौदा बाजार के लोग नाराज, कोतवाली थाना के खटियापाटी में फिर चाकूबाजी की घटना
उत्तरप्रदेश

तुर्किये को कड़ा सबक सिखा रहे लखनऊ के लोग, 18 बुकिंग हुई कैंसल

पिछले काफी समय से दिनों सीमा पर पाकिस्तान के साथ तनातनी का माहौल रहा. ऐसे में भारतीय पर्यटकों में भारी नाराजगी है. यही वजह है कि वो तुर्किये जाने से परहेज कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी कई व्यापारी भी शामिल हैं, जिन्होंने तुर्किये जाने की तैयारी की थी, लेकिन अब अपनी टिकट कैंसल कर रहे हैं. लखनऊ से तुर्किए जाने वाले 18 लोगों ने हवाई टिकट रद्द करवाए हैं.

तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल के लिए अमौसी एयरपोर्ट से कनेक्टिंग उड़ाने हैं. लखनऊ से पर्यटक, सराफा कारोबारी और महजबी कार्यों से संबंधित लोगों की आवाजाही तुर्किये के लिए होती है. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया हालात के बाद लोग तुर्किये किए जाने से बचने लगे हैं.

30 पैकेज हुए थे बुक

बीते एक महीने में 30 से ज्यादा हवाई पैकेज बुक हुए थे. इनमें से 18 को कैंसल किया जा चुका है. एयर टिकट होटल की बुकिंग भी इसमें शामिल है. एरवाना ट्रेवल्स के मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में तुर्किये पैकेज बुक हुए थे. हालिया हालात के बाद संबंधित लोगों की आवाजाही तुर्किये के सराफा कारोबारी व मजहबी कार्यों से है लेकिन वो भी र्यटक तुर्किये जाने से परहेज कर रहे हैं. इनमें व्यापारी भी शामिल हैं. एक ट्रेवल एजेंसी के मुताबिक, गर्मियों की छुट्टियों में अब तुर्किये जाने के बजाय लोग यूरोप के पैकेज बुक करवा रहे हैं और अब वहां की संख्या तेजी से बढ़ रही.

अमौसी से इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें नहीं हैं. कनेक्टिंग उड़ानों के जरिये यात्री दिल्ली जाते हैं. फिर वहां से इस्तंबुल की यात्रा करते हैं. इसमे 15-22 घंटे तक लगते हैं. लखनऊ से इस्तांबुल के पैकेज में इंडिगो एयरलाइन का किराया 23,680 रुपये और एयर इंडिया का 40,491 रुपये व सऊदिया एयरलाइंस का किराया 44,926 रुपये तक है.

तुर्किए के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया

पाकिस्तान के समर्थन में आए तुर्किये के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान के पोस्टर फूंककर नाराजगी जताई. तुर्किये से कारोबार बंद करने की मांग की गईं. हुसैनाबाद स्थित छोटे इमामबाड़ा के बाहर प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद गफ अब्बास नकवी ने कहा पिछले साल तुर्किये में भूकंप आया था तो भारत सहायता देने वाला पहला देश था.

हम तुर्किये के लोगों को बचाने के लिए इंतजाम करते है. तुर्किये की सरकार भारतीयों को मारने के लिए पाकिस्तान को ड्रोन देती है. यह दुख की बात है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सामने तुर्किये का चेहरा बेनकाब हो गया है. वह आतंकवादियों को पालने वालों का समर्थन कर रहा है. प्रदर्शन में मौलाना मुस्तफा अली खान, मौलाना अफजल अब्बास, मालाना माहममद रजा इलिया, मीलाना मिरजां वाहिद हुसैन मौजूद रहे हैं.

Related Articles

Back to top button