ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
उत्तरप्रदेश

चंदोला लेक पर फिर चला बुलडोजर, ध्वस्त होंगे बांग्लादेशियों के 2500 घर… यहीं से पकड़े गए थे अलकायदा के 4 आतंकी

गुजरात के अहमदाबाद स्थित चंदोला लेक पर अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. इस बार करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन को खाली कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्रवाई में 5000 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े जाने हैं. इसके लिए सभी घरों को खाली करा लिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यह जानकारी डीसीपी रवि मोहन सैनी ने दी.

चंदोला लेक की जमीन पर कब्जा कर बनी झोपड़ियों में से पिछले दिनों अल-कायदा मॉड्यूल से संबंध रखने वाले चार बांग्लादेशियों को अरेस्ट किया गया था. इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए पुलिस ने यहां बसाई गई अवैध बस्ती को हटाने की कार्रवाई शुरू की थी. 29 और 30 अप्रैल को हुई पहले चरण की कार्रवाई में करीब तीन हजार अवैध मकान गिराए गए थे. इसी बीच कुछ लोग गुजरात हाईकोर्ट चले गए थे.

दूसरे चरण में गिराए जाएंगे ढाई हजार घर

अब हाईकोर्ट से क्लीयरेंस मिलने के बाद पुलिस ने आज से दोबारा कार्रवाई शुरू की है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई दो से तीन दिन चल सकती है. इस दौरान ढाई हजार से अधिक घरों को गिराया जाना है. अहमदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल के मुताबिक घरों को पहले ही खाली करा लिया गया है. बावजूद इसके मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों का दस्ता तैनात किया गया है.

पकड़े गए थे बांग्लादेशी नागरिक

उन्होंने बताया कि यहां अवैध रूप से झुग्गियों को बसाने का मुख्य आरोपी पठान है. 29 अप्रैल को पुलिस ने जब चंदोला झील में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया तो वह मौके से फरार हो गया था. हालांकि बाद में उसे राजस्थान में पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कई अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है. यह सभी लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं. यह सभी लोग झील के किनारे बनी बस्तियों में अवैध रूप से रह रहे थे. पुलिस ने इन झुग्गी झोपड़ियों के साथ यहां अवैध रूप से बने आलीशान फार्म हाउसों को भी ध्वस्त कर दिया था.

Related Articles

Back to top button