ब्रेकिंग
पंजाब में 'HAVELI' ब्रांड पर खड़ा हुआ विवाद, हाई कोर्ट ने जारी किया सख्त नोटिस बाढ़ पीड़ितों के लिए Famous पंजाबी सिंगर की दरियादिली, किया ये ऐलान Punjab में बाढ़ की तबाही के बीच बढ़ेंगी स्कूलों की छुट्टियां! पढ़ें पूरी खबर एयरलाइन और ई-कॉमर्स कंपनी की लापरवाही, कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किया सख्त आदेश पंजाब में और बिगड़ सकते हैं हालात, पढ़ें मौसम विभाग की Warning सतिंदर सरताज व रंजीत बावा के बाद आगे आया एक और पंजाबी सिंगर लुधियाना में बेखौफ लुटेरों का आतंक, युवक पर तेजधार हथियार से किया हमला सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम पर महिला को 11.18 लाख की चपत एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि, देना होगा 44 हजार रुपये फाइन देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशं...
देश

‘बर्थडे नहीं, रेव पार्टी…’ बेंगलुरु के फार्म हाउस में गंदा खेल, इस हाल में मिले 31 युवक-युवतियां

तमाम प्रतिबंधों के बावजूद देश के अलग अलग हिस्सों में रेव पार्टी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. नया मामला देश की आईटी सिटी बेंगलुरु का है. यहां बर्थडे के बहाने एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. फार्म हाउस के अंदर नशे में डूबे युवक और युवतियां गंदे खेल को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान अंदर से आ रहीं अजीब तरह की आवाज को सुनकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लड़कियों और 24 लड़कों को आपत्तिजनक हाल में अरेस्ट किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली इलाके में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे का है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने फार्म हाउस में कुछ अजीब होने की सूचना दी थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फार्म हाउस का गेट खुलवाया तो अंदर का दृष्य देखकर खुद पुलिस वाले भी हैरान रह गए. पुलिस ने माके से सात महिलाओं समेत 31 लोगों को अरेस्ट किया है. यह सभी लोग 24 से 30 साल आयु वर्ग के हैं. पुलिस ने इनके पास से कोकीन, हाइड्रो-गांजा, हशीश और नॉर्मल गांजा जब्त किया है.

4 को जेल, बाकियों को थाने से जमानत

इस छापेमारी के बाद पुलिस ने फार्महाउस में रेव पार्टी की पुष्टि की. बताया कि इस छापेमारी में पकड़े गए सभी लोग आईटी सेक्टर से जुड़े हैं. इनमें एक ड्रग पैडलर भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सभी लोगों का मेडिकल कराया. इसमें ड्रग्स की पुष्टि होने के बाद 4 लोगों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं बाकी लोगों को पर्सनल बांड भरवाने और चेतावनी देने के बाद थाने से ही जमानत दे दी गई है. डीसीपी ईस्ट डिवीजन वीजे सजीथ के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक इस मामले में फार्महाउस मालिक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पकड़े गए लोगों में से ही एक व्यक्ति का जन्मदिन था. इसी उपलक्ष्य में इन लोगों ने रेव पार्टी का आयोजन किया था. पुलिस के मुताबिक इस आयोजन में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की भी जांच कराई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फार्म हाउस से टेलीफोन पर बातकर फार्म हाउस पर किराए पर लिया था.

Related Articles

Back to top button