ब्रेकिंग
दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर पर चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल जालंधर में Crime का बढ़ता ग्राफ, पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल!
उत्तरप्रदेश

‘जीजा ने ही दीदी को…’, पति का प्राइवेट काट तेजाब पी गई थी बीवी, अब साले ने खोला घर का डार्क सीक्रेट

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला अजब-गजब मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई. नाराज पत्नी ने पहले पति का प्राइवेट पार्ट धारधार हथियार से काट डाला. फिर खुद तेजाब पी गई. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इस बीच महिला का भाई सामने आया. उसने कुछ और ही कहानी पुलिस को बताई.

मामला असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गंभीर हालत में दोनों को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना 21 मई की रात की है. जब पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने खौफनाक कदम उठा लिया. इसके बाद महिला ने खुद को नुकसान पहुंचाते हुए तेजाब का सेवन कर लिया. छह दिन बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया.

सोमवार को पति ने पत्नी पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, महिला के भाई ने भी आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों पर दहेज की मांग पूरी न करने और मारपीट कर बहन को जबरन तेजाब पिलाने का केस दर्ज कराया.

पुलिस ने किए बयान दर्ज

थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि महिला के भाई की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है और पति-पत्नी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

आगामी कार्रवाई जारी है

फिलहाल दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी व कार्रवाई की जाएगी. पति-पत्नी से लगातार पूछताछ की जा रही है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button