ब्रेकिंग
आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर पर चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
राजस्थान

किडनी के इलाज में बिक गया घर-बार, फिर कैसे मसीहा बने गांव वाले? बोले-रामावतार को मरने नहीं देंगे

तीन साल से खराब है किडनी, इलाज में खेती बाड़ी तक बिक गई. आर्थिक रूप से टूट चुके रामावतार के लिए अब उसके गांव वाले संबल बन गए हैं. गांव वालों ने कहा कि रामावतार उनका अपना है और उसे वह हारने नहीं देंगे. उधर, रामावतार की दादी ने कहा कि उसकी जिंदगी बचाने के लिए वह खुद अपनी एक किडनी देने को तैयार हैं. लेकिन आगे इलाज कराने को उनके पास पैसा नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने भी तय किया है कि कम से कम पैसे के लिए तो वह रामावतार को हारने नहीं देंगे.

गांव की पंचायत में यही कहते हुए गांव वालों ने एक ही दिन में आपस में चंदा किया सवा सात लाख रुपये जुटाकर रामावतार के परिजनों को सौंप दिया. राजस्थान के नागौर में रहने वाले रामावतार के बारे में हाल ही में एक खबर स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हुई थी. इस खबर में बताया गया था कि किडनी की बीमारी से त्रस्त आ चुके रामावतार को तीन साल तक इलाज में ही सारी संपत्तियां बेचनी पड़ी है. अब उसे आगे के इलाज के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है. ऐसे स्थिति में रामावतार भी अब हिम्मत हार गया है.

एक दिन में जुटाया सात लाख का चंदा

यह खबर छपते ही लोग रामावतार की जान बचाने के लिए आगे आए हैं. मंगलवार को गांव के संतोष नाथ मंदिर में गांव वालों की एक सभा हुई. इस घटना पर विधिवत चर्चा हुई. तय हुआ कि रामावतार को ऐसे मरने नहीं दिया जाएगा. फिर क्या था, जिसके पास जो और जितना बन पड़ा, रामावतार को बचाने के लिए चंदा देना शुरू कर दिया. यहां तक कि दिहाड़ी मजदूरों और गरीब गुरबों ने भी अपनी झोली पलट दी. इससे देखते ही देखते सात लाख 67 हजार रुपये जमा हो गए.

किसी ने 100 दिए तो किसी ने सवा दो लाख

रामावतार की जिंदगी बचाने के लिए किसी ने 100 रुपये की मदद दी तो किसी ने हजार पांच सौ. वहीं गांव की सरपंच रेखा गालवा ने बताया कि उनके ससुर रामातार की जान बचाने के लिए सवा दो लाख रुपये का सहयोग दिया है. इस मौके पर गांव वालों ने निर्णय किया कि अभी तो यह शुरुआत है. जरूरी हुआ तो रामावतार के लिए और चंदा जुटाया जाएगा. फिलहाल रामअवतार बावरी का इलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा है.

Related Articles

Back to top button