ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ... बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?
विदेश

परेशान घूम रही हैं बराक ओबामा की दोनों बेटियां, पत्नी का पहली बार बड़ा खुलासा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी बेटियों ने उनसे और उनके पति से ‘दूर जाने’ की कोशिश की है. उनकी बेटियों ने उनसे दूर किसी पारिवारिक झगड़े या मतभेद की वजह से नहीं बल्कि अपने माता-पिता की प्रसिद्धी उनकी इस कोशिश का सबब बनी है.

केट हडसन के पॉडकास्ट ‘सिबलिंग रेवलेरी’ के एक एपिसोड के दौरान मिशेल ने कहा, “हम कहां से शुरू करें? हमारी बेटियां 26 और 23 साल की हैं, वे युवा समझदार लड़की हैं. लेकिन वे निश्चित रूप से अपनी किशोरावस्था में एक दौर से गुज़री हैं… यह ‘दूर धकेलने’ का दौर था.” उन्होंने कहा कि उनकी बेटियां अपना रास्ता खुद बनाने और अपने प्रसिद्ध माता-पिता से अलग होने का प्रयास कर रही हैं.

जिन बच्चों के माता-पिता जाने माने उनके लिए मुश्किलें

मिशेल ने बातचीत के दौरान उन बच्चों के स्ट्रगल पर जोर दिया है, जिनके माता-पिता जाने माने हैं. उन्होंने आगे कहा, “वे अभी भी ऐसा कर रही हैं, और आप लोग उन बच्चों के बारे में जानते हैं जिनके माता-पिता जाने-माने हैं. वो खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.”

उन्होंने समझाने की कोशिश की जाने-माने माता पिता की वजह से बच्चों को उनकी मेहनत का श्रेय नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा, “मेरे बच्चों के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वे महसूस करें कि दुनिया में उन्हें जो कुछ भी मिल रहा है, वह उन्होंने कमाया है.”

पूर्व प्रथम महिला ने यह भी कहा कि साशा और मालिया “नहीं चाहतीं कि लोग यह मानें कि वे कड़ी मेहनत नहीं करतीं या उन्हें चीजें स्वाभाविक रूप से ही आती हैं.”

बेटी ने हटाया सरनेम

मिशेल ने आगे बताया कि उनकी बेटी अपने खुद के दम पर बनना चाहती हैं. उन्होने कहा, “आप जानते हैं, मालिया ने जब फिल्म से शुरुआत की, तो उन्होंने पहले प्रोजेक्ट से अपना अंतिम नाम हटा दिया, ताकि लोगों ये न पता चलें वह किसकी बेटी हैं.

मिशेल ओबामा और बराक ओबामा ने उनके इस कदम का सम्मान किया कि वह अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अब वह बड़ी हो गई हैं और समझती हैं कि जो कुछ हमने किया वो क्यों किया.

Related Articles

Back to top button