ब्रेकिंग
अमेरिका के फैसले से चिंतित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू, बताया टैरिफ से क्या होगा नुकसान, ऐसे न... इंडियो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हो गया था ‘गायब’, फिर मिला असम के एक रेलवे स्टेशन पर दिल्ली में 5 दिन बारिश से राहत नहीं, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल? जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी, दिल्ली AIIMS में तोड़ा दम; बदमाशों ने किडनैप कर जलाया था 98 मौतें, 1500 से ज्यादा घर जमींदोज, 387 सड़कें ब्लॉक…हिमाचल में मौसम का कहर; उत्तराखंड में भी तबाही MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म...
बिहार

‘दहेज में तेरी किडनी चाहिए…’ बहू से ससुरालवालों ने की अजीबोगरीब डिमांड, महिला ने पुलिस को बताई आपबीती

दहेज में कार, घर, सोना और संपत्ति मांगने का चलन पुराने समय से ही चला आ रहा है. हालांकि दहेज लेना कानूनन अपराध है, लेकिन शादी में चोरी-छिपे दहेज आज भी लिया ही जाता है. इतना ही नहीं महिला जब ससुराल आ जाती है, उसके बाद भी उससे दहेज की मांग की जाती है. दहेज न लाने पर महिला को ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं, लेकिन क्या आपने सुना है कि दहेज में किसी महिला से उसकी किडनी मांग ली जाए. जाहिर है नहीं सुना होगा, लेकिन ऐसा बिहार में हुआ है.

उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला द्वारा अपने बेटे के लिए दहेज में अपनी बहू से उसकी किडनी मांगने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दीप्ति नाम की महिला ने इस संबंध में मुजफ्फरपुर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता दीप्ति अब अपने मायके में है. पुलिस को अपने साथ हुए अत्याचारों के बारे में बताते हुए दीप्ति ने कहा कि मेरी शादी 2021 में हुई. मेरा ससुराल मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र में है.

दहेज नहीं ला सकती तो किडनी दो

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद शुरू में सब ठीक था. लेकिन फिर मेरे ससुराल वालों ने पैसे, बाइक और जेवर लाने के लिए मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मेरे साथ मारपीट की. जब मैं अपने ससुराल वालों की मांगें मानने को तैयार नहीं हुई, तो उन्होंने मुझ पर अपने बीमार पति को अपनी एक किडनी देने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया.

पुलिस ने की समझौते की कोशिश

महिला ने बताया कि मुझे अपने पति की किडनी की बीमारी के बारे में शादी के दो साल बाद पता चला. ससुराल वालों ने मुझ पर किडनी देने के लिए दबाव डाला. मुझे मारा-पीटा और प्रताड़ित किया. दीप्ती इसके बाद अपने माता-पिता के घर आ गई और महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.

दीप्ति ने अपने पति से तलाक मांगा, लेकिन उसके पति ने उसे तलाक देने से मना कर दिया. महिला थाने में 38/25 का मामला दर्ज किया है और उसके पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को आरोपी बनाया है.

Related Articles

Back to top button