ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
मध्यप्रदेश

महाकाल के दरबार पहुंचीं ये एक्ट्रेस, बाबा से क्या मांगी मुराद? इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

आगामी फिल्म इंडिया हाउस की सफलता के लिए अभिनेत्री साईं मांजरेकर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया. इसके बाद नंदी की भी पूजा की. इस दौरान बाबा महाकाल की भक्ति में साईं मांजरेकर लीन नजर आईं. उन्होंने जय श्री महाकाल का जयकारा लगाने के साथ ही ऊं नमः शिवाय का जाप भी किया.

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि प्रसिद्ध अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी अभिनेत्री साईं मांझरेकर आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं. उन्होंने भारतीय परिधान में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन कर हाथ जोड़कर संकल्प भी लिया. पूजन अर्चन के दौरान वह बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर, संकल्प लेते हुए और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दीं.

‘बाबा महाकाल के दर्शन कर अच्छा लगा’

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेत्री साईं मांजरेकर ने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा. बार-बार बाबा महाकाल मुझे बुलाते रहे, ऐसी मेरी मनोकामना है. यहां आकर मुझे शांति मिली और पॉजिटिव एनर्जी भी मिली. मैंने इस मंदिर के बारे में काफी सुंदर रखा था, लेकिन आज जब बाबा महाकाल के दर्शन किए तो मुझे काफी अच्छी अनुभूति प्राप्त हुई. आपने बताया कि आज बाबा महाकाल से अपनी आने वाली फिल्म इंडिया हाउस की सफलता के लिए मनोकामना करने आई हूं.

इन फिल्मों मे काम कर चुकी हैं साईं

बताया जाता है कि अभिनेत्री साईं मांजरेकर अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर और निर्माता मेधा मांजरेकर की बेटी हैं. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा की. साईं ने फिल्म उद्योग मे पहला कदम महेश मांजरेकर के सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म विरुद्ध (2005) में काम करना शुरू किया था. उन्होंने मराठी फिल्म काकस्पर्श (2012) में भी एक छोटी भूमिका निभाई है, जहां उन्होंने सचिन खेडेकर के साथ अभिनय किया है. साईं ने 2019 में दबंग 3 में सलमान खान के साथ, तेलुगु फिल्मों घनी में (2022), मेजर (2022) और स्कंद (2023) में अभिनय किया था. इसके बाद भी वे लगातार फिल्मों में काम करती रहीं और अब जल्द ही उनकी नई फिल्म आने वाली है. साईं हिंदी फिल्मों के साथ ही मराठी व तेलगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button