ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल
मध्यप्रदेश

सोनम ने पति के सामने रखी थी अजीब शर्त, राजा से कहा था – कामाख्या में जब तक हम दर्शन नहीं करेंगे, दूर रहेंगे

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम को लेकर मेघालय पुलिस शिलॉन्ग पहुंच गई है। राज कुशवाहा के चार साथियों को लेकर इंदौर से भी पुलिस टीम शिलॉन्ग रवाना हो गई है. अब पुलिस सभी आरोपियों से एक साथ पूछताछ करेगी। वहीं इस मामले में सोनम को लेकर एक और खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सोनम का राज के साथ रिश्ता है यह बात उसके परिवार को पता थी, बावजूद इसके परिवार ने राजा के साथ सोनम की शादी कर दी. शादी तय होने के बाद सोनम का अपनी मां से झगड़ा भी हुआ था।

सोनम ने शादी के बाद राजा से दूरी बना ली थी. शादी के बाद भी दोनों के बीच संबंध नहीं बने, वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनम ने राजा से कहा था कि मैने मन्नत मांगी है जब तक हम दोनों कामाख्या देवी के दर्शन नहीं कर लेते, तब तक दूर ही रहेंगे।

इसके बाद सोनम मायके चली गई थी और यहां पर ही उसने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। गुवाहाटी जाने के लिए टिकट बुक किए थे। पूछताछ में राज के साथ तीनों सुपारी किलर्स ने बताया कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। 23 मई को राजा की सुनसान इलाके में हत्या कर दी गई।

Related Articles

Back to top button