ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
मध्यप्रदेश

‘टॉर्चर से थक चुकी हूं, गिल्ट फील कर रही, राजा से मैं…’, जेठ ने बताया, सोनम रघुवंशी ने किसे भेजा था ये मैसेज

राजा रघुवंशी केस में हर पल नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जहां एक तरफ पत्नी सोनम पति राजा ही हत्या का सारा ठीकरा अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह पर थोप रही है. वहीं, राज कुशवाह सारे केस में सोनम को ही मास्टरमाइंड बता रहा है. फिलहाल, राजा की हत्या के सभी आरोपी 8 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. इस बीच सोनम की एक चैट सामने आई है. इस चैट के बारे में खुद राजा के भाई विपिन ने बताया.

विपिन रघुवंशी की मानें तो- 13 मई से राजा की हत्या की साजिश शुरू हो गई थी. सोनम और राज के बीच चैटिंग हुई. रात 3 बजे की चैटिंग में लिखा है मैं टॉर्चर से थक चुकी हूं. या मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो. मैं राजा से संबंध नहीं बना सकती. गिल्टी फील हो रही हैइसे मार डालो. राज ने कहा, करता हूं.

फिर प्लान के मुताबिक, सोनम हनीमून के नाम पर जबरन राजा को पहले असम फिर शिलॉन्ग ले गई. सोनम ने फिर सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया.

राज की बुआ के घर पर रुकी सोनम

राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आई. 25 और 26 मई को राज के साथ लसूड़िया थाने से पहले किराए से रुकी. बाद में राज ने 30 हजार में टैक्सी बुक कर गाजीपुर भेज दिया. तब सोनम ने दो फोन खरीदे. राज की बुआ का घर गाजीपुर के पास है. सोनम कुछ दिन बुआ के घर रुकी. राज और उसके साथी पकड़ाए गए तो सोनम भी गाजीपुर पहुंची. फिर भाई को फोन किया. भाई गोविंद ने फिर पुलिस को सूचना दी और सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्राइम सीन रीक्रिएट की तैयारी

पुलिस पूछताछ में सोनम ने कबूला- हां, मैंने अन्य लोगों की मदद से राजा की हत्या कराई. हत्या के लिए राजा और सोनम के शिलॉन्ग पहुंचने से पहले ही आरोपी पहुंच गए थे. वहां रैकी के बाद वारदात की साजिश रची. सोनम से संपर्क कर उसके कहे अनुसार वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है. मेघालय पुलिस पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है.

Related Articles

Back to top button