ब्रेकिंग
सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत
उत्तरप्रदेश

शादी कर ससुराल आई, 3 दिन पति के संग रही; अब बोली- प्रेमी संग बितानी है आगे की जिंदगी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने घरवालों के दबाव में शादी तो कर ली लेकिन शादी के सिर्फ दो दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामला सहजनवा थाना तक पहुंचा. जहां पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर छोड़ा. युवती ने साफ कह दिया कि वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

बताया जाता है कि यह शादी 10 जून को पास के ही एक गांव में हुई थी. शादी के बाद दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल गई लेकिन इस दौरान वह प्रेमी से संपर्क में बनी रही. अगले दिन सुबह वह ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई. जब इसकी सूचना युवती के भाई को मिली तो वह उसे खोजने निकला. शुक्रवार को गोरखपुर में युवक और युवती को पकड़ लिया गया. दोनों को लेकर लौटते समय सहजनवा थाना क्षेत्र के चौराहे पर युवती ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

6 साल से थी प्रेम प्रसंग में

मामला बढ़ता देख युवक के भाई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लेकर आई. युवती ने पुलिस को बताया कि वह छह साल से गांव के ही युवक से प्यार करती है. अपने पति के साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को बालिग होने के कारण समझा-बुझाकर छोड़ा. सहजनवा थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि युवती, उसका प्रेमी और पति सभी धनघटा के रहने वाले हैं.

बालिग हैं इसलिए हस्तक्षेप नहीं

पुलिस ने बताया कि यह मामला घरेलू है और दोनों बालिग होने के कारण पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया. इसके अलावा जब युवक ने फोन पर बात की तो उसने कहा कि उसे वापस लाने की जरूरत नहीं है. युवती ने भी थाने में पुलिस को यह बात बताई. इसके बाद पुलिस ने संत कबीर नगर पुलिस को सूचना देकर युवती को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया. यह मामला युवा प्रेम और पारिवारिक दबाव के बीच पैदा हुए जटिल रिश्तों को दर्शाता है.

Related Articles

Back to top button