ब्रेकिंग
‘IAS या फिर जज, कौन ज्यादा ताकतवर?’… विकास दिव्यकीर्ति ने बताया था, अब हो गया मानहानि का केस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना, ब्रिटेन में होगी कीर स्टार्मरसे मुलाकात गोरखपुर: PSC कैंप में लेडी टॉयलेट की लॉबी में कैमरा, ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा… धरने पर बैठीं तब से 10 महीने बीत गए लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिला: कांग्रेस कर्नाटक के जंगलों में अब नहीं चर पाएंगे मवेशी, पर्यावरण मंत्री ने क्यों लगाया बैन? इंस्टा पर फ्रेंडशिप, फ्लैट में बनाए संबंध, अब शादी से मुकर गया दारोगा… लड़की से बोला- बस यहीं तक हमा... अल कायदा के मॉड्यूल ‘AQIS’ का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार मंत्री विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कांग्रेस नेता ने की पद से हटाने की मांग कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं… गुजरात में अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर तंज कालेधन का क्या हुआ? 2015 से अब तक सरकार ने क्या किया, संसद में उठा सवाल तो आया ये जवाब
महाराष्ट्र

चोर है या सांप? बीयर शॉप के छोटे से काउंटर से घुसा और 25000 लेकर फरार

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. अब चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. दरअसल, 6 जून को नागपुर में एक बीयर की दुकान से 25,000 रुपए की चोरी हो गई. बीयर की दुकान के काउंटर पर लगी ग्रिल को काटे बिना अंदर घुसना और चोरी करना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन फिर भी चोर अंदर घुसा और कैश काउंटर से 25,000 रुपए चुरा ले गया.

जब इस मामले में केस दर्ज हुआ तो पुलिस ने दुकान के CCTV फुटेज को जब्त कर लिया. जब उसकी जांच की तो जो नजारा दिखा उसे देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं. चोर ने पैसों के लिए जो किया, उससे हर कोई हैरान रह गया. दुकान में शराब की बोतलें बेचने वाली खिड़की से अंदर घुसने और चोरी करने का एक अजीबो-गरीब CCTV फुटेज पुलिस को मिला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख राजा शेख बाबा है.

चोरी का CCTV फुटेज हुआ वायरल

CCTV फुटेज में दिखा रहा युवक पहले दुकान का मुआयना करता है. काले कपड़े पहने युवक ने दुकान का अच्छे से मुआयना किया. कुछ देर बाद वह फिर CCTV में दिखाई दिया. वह नीचे से सीधा काउंटर पर कूदा और संकरी जगह से बीयर शॉप में घुस गया. चोर लचीले ढंग से उसी जगह से घुसा, जहां ग्राहक शराब के लिए पैसे देते हैं और बोतल लेते हैं. उसने अपने रबर जैसे शरीर को मोड़ा और अंदर घुसा. काउंटर बॉक्स से पैसे चुराने के बाद वह उसी संकरी जगह से बाहर निकल गया.

चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शेख राजा शेख बाबा (20) नाम के चोर ने वाठोडा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत रामश्री बीयर बार में चोरी की है. सर्विलांस की मदद से पुलिस उस तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आखिरकार उसने चोरी की बात कबूल कर ली, लेकिन जांच में यह भी पता चला कि उसने अमरावती से कुछ दोपहिया वाहन भी चुराए थे. नागपुर पुलिस की क्राइम यूनिट-4 की टीम ने उसे गिरफ्तार किया.

इंस्पेक्टर हरीश बोराडे ने दी जानकारी

वाठोडा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर हरीश बोराडे ने बताया कि चोरी की यह घटना 6 जून की देर रात को हुई थी. बीयर शॉप में लगे CCTV की मदद से हमने 13 जून को आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी शेख राजा शेख बाबा मूल रूप से अमरावती का रहने वाला है. वह कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ नागपुर आया था. यह चोर संकरी जगहों में घुसकर चोरी करने में माहिर है. घटना का CCTV वीडियो सामने आने के बाद से यह शहर में चर्चा का विषय बन गया है.

Related Articles

Back to top button