ब्रेकिंग
किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता
व्यापार

ATM से 5 साल में कैश निकासी 6% बढ़ी, फिर भी बैंकों ने बंद किए हजारों एटीएम

देश में लगातार डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहा है, लेकिन इस बीच ATM से भी कैश की रिकॉर्ड निकासी बढ़ रही है. इसके साथ ही देशभर में बैंकों ने अपनी ब्रांच का विस्तार भी तेजी से किया है. आरबीआई डेटा के मुताबिक 2021-22 में देश में 1,30,176 बैंक ब्रांच थीं. 2024-25 तक इनकी संख्या 9.3% बढ़कर 1,42,359 हो गईं. इस दौरान एटीएम से निकासी 6% बढ़कर करीब 31 लाख करोड़ रुपए हो गई, लेकिन इस सबके बीच लगातार बैंक अपने ATM की संख्या को घटा रहे हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर बैंक किस वजह से ATM की संख्या घटा रहे हैं, जबकि बैंकों की ब्रांच और ATM से कैश निकासी लगातार बढ़ रही है. इसी सबके बारे में हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं.

5 साल में घटे कितने ATM?

देश में बेशक पिछले 5 साल में बैंकों की ब्रांच की संख्या 1,30,176 से बढ़कर 1,42,359 हो गई है, लेकिन इस दौरान देशभर में बैंकों ने बहुत बड़ी संख्या में ATM बंद किए हैं. RBI के डेटा के अनुसार 2022-23 से 2024-25 के बीच देश में करीब 5 हजार एटीएम घट गए हैं. आपको बता दें सरकारी, प्राइवेट और विदेशी बैंकों के स्वामित्व वाले एटीएम की संख्या 2020-21 में 2, 11,332 थी. 2022-23 में इनकी संख्या बढ़कर 2, 16,629 तक पहुंच गई, लेकिन 2024-25 में ये घटकर 2,11,656 पर आ गई.

देश में रिकॉर्ड कैश सर्कुलेशन के बीच बैंक एटीएम के साथ ही कैश डिपॉजिट करने वाली मशीन कैश रिसाइक्लर्स की संख्या भी घटा रहे हैं. हालांकि आरबीआई के अनुसार, डिजिटल भुगतान की सीमित पहुंच वाले ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में एटीएम की डिमांड बनी हुई है. इसके चलते निकासी के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में एटीएम से 30.6 लाख करोड़ रुपए की नकद निकासी हुई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में ये आंकड़ा 28.89 लाख करोड़ था .

क्यों घटर रहे हैं देश में ATM

महंगे रखरखाव के चलते बैंक एटीएम घटा रहे हैं इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि एटीएम चलाना बैंकों के लिए एक महंगा काम है, क्योंकि इसमें कैश मैनेजमेंट और कैसेट स्वैप सहित रखरखाव का खर्च बढ़ रहा है. देश में डिजिटल लेनदेन में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से एटीएम की संख्या घट रही है.

Related Articles

Back to top button