ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

क्या 10 रुपए का फटा नोट बदलेगा राजा रघुवंशी केस की पूरी कहानी? शक के घेरे में अब सोनम का भाई

मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में अब तक लव ट्राएंगल को मर्डर की असली वजह माना जा रहा था. लेकिन अब केस की कहानी शायद पलट सकती है. अब इस मामले में सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी पर भी शक की निगाहों में आ गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद को अचानक पूछताछ के लिए बुलाया. सूत्रों के अनुसार, ये पूरा केस हवाला के कारोबार से जुड़ा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. लेकिन इस मोड़ से ये मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती दिख रही है.

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को सोनम रघुवंशी के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के मोबाइल से पुराने 10 रुपये के फटे नोटों की तस्वीरें मिली थीं, जोकि हवाला लेन-देन में सबूत के तौर पर इस्तेमाल होती थीं. सूत्रों के मुताबिक, ये तस्वीरें हवाला नेटवर्क के कोडवर्ड्स का हिस्सा थीं, जिनके जरिए लाखों रुपये का अवैध लेन-देन होता था.

राज कुशवाहा ने पूछताछ में कबूल किया कि वह सोनम और गोविंद रघुवंशी के साथ हवाला के कारोबार में शामिल था. इन नोटों की तस्वीरों ने न केवल हवाला कनेक्शन की पुष्टि की, बल्कि जांच को आर्थिक अपराध की गहरी गलियों में ले गई. सूत्रों के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि सोनम और गोविंद ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खातों के जरिए बड़े पैमाने पर लेन-देन किया. कुछ खातों में 14 लाख रुपये तक की जमा-निकासी के सबूत मिले.

मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल

इंदौर क्राइम ब्रांच ने हवाला से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल डेटा, और नकद लेन-देन का ब्योरा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया है. ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इस मामले की तह तक जाने की तैयारी में है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद रघुवंशी को पूछताछ के लिए तलब किया है. गोविंद का प्लाईवुड और लैमिनेशन का कारोबार, श्री बालाजी एक्टिरियो, हवाला के लिए मुखौटा माना जा रहा है.

गोविंद के गोदाम की तलाशी

पुलिस ने गोविंद के ऑफिस और गोदाम की तलाशी ली, जहां से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. इसके अलावा, गोविंद के कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू हो गई है, ताकि हवाला नेटवर्क में उनकी भूमिका का पता लगाया जा सके. गोविंद ने सार्वजनिक रूप से सोनम से रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है, लेकिन पुलिस उनकी कारोबारी गतिविधियों पर गहरी नजर रखे हुए है.

Related Articles

Back to top button