ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
मध्यप्रदेश

मां से कहकर गया कुछ देर में आ रहा हूं, ट्रेन से टकराया 15 साल का छात्र, हुई मौत

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हृदय विदारक घटना में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक 15 वर्षीय नाबालिग की स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच नगाड़ा कॉलोनी नई बस्ती कुशमौदा क्षेत्र के पास रेलवे लाइन पर हुई है। मृतक की पहचान प्रदीप पुत्र भूरा परिहार के रूप में हुई है, जो इसी क्षेत्र का निवासी था। प्रदीप के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार हुआ प्रदीप कुछ देर पहले ही अपनी मां से 10 मिनट में वापस आने की बात कहकर घर से निकला था, और कुछ ही देर बाद उसकी मां को उसके रेलवे पटरी पर पड़े होने की हृदय विदारक खबर मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद अधिकारियों ने ट्रेन रोकी और नीचे उतरकर खुद ही वीडियो और फोटोग्राफी करने लगे। उन्होंने अपनी गाड़ी से एक आरपीएफ जवान को भी घटनास्थल पर निगरानी के लिए उतार दिया था। सूत्रों के मुताबिक, इस विशेष ट्रेन में वरिष्ठ अधिकारी सवार थे, जिनमें शोभना बंदोपाध्याय जीएम और देवाशीष त्रिपाठी डीआरएम के भी मौजूद होने की बात कही जा रही है।

दुर्घटना के बाद लगभग एक से दो घंटे तक मृतक का परिवार रेलवे पटरी पर बिलखता रहा। कैंट पुलिस को सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और प्रदीप के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। इस बात को लेकर भी चर्चा रही कि दुर्घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने कोई खास मदद नहीं की और आरपीएफ का जवान कैंट पुलिस के इंतजार में खड़ा दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कार्यालय से आए इन अधिकारियों ने दुर्घटना से पहले गुना स्टेशन का निरीक्षण किया था और इसके बाद वे रुठियाई के लिए रवाना हुए थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक का विषय बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button