ब्रेकिंग
पंजाब में बाढ़ की तबाही के बीच Exams स्थगित, आ गया बड़ा फैसला लुधियाना में भारी बारिश का खौफनाक मंजर, अलर्ट जारी मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, सिर्फ समय नहीं मिलेगी ज्योतिषीय जानकारी,... 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का मैदान बना अस्पताल, कमीशन के पैसों को लेकर ह... ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश शहडोल में कार तथा ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन घायल भोपाल के एम्स, हमीदिया और जेपी की ओपीडी में दो दिन में पहुंचे 20 हजार मरीज शहडोल के एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री के बच्चे अच्छा खाना न मिलने को लेकर विरोध में सड़क पर उतरे देवास में आष्टा-कन्नौद रोड पर 400 फीट गहरी खाई में गिरा मिनी ट्रक, दो लोग गंभीर घायल मध्य प्रदेश के डिंडौरी में तीन गाड़‍ियों की टक्कर, तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल
मध्यप्रदेश

नप गई राजा रघुवंशी की बहन… Instagram पर की ऐसी गलती, माफी भी मांगी, मगर पुलिस ने ले लिया एक्शन

राजा रघुवंशी केस में अब उनकी बहन सृष्टि के खिलाफ असम पुलिस ने FIR दर्ज की है. दरअसल, सृष्टि रघुवंशी ने राजा की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट की थीं. इममें से कुछ पोस्ट पर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति जताते हुए मामला दर्ज किया है. सृष्टि ने असम में राजा की नरबलि देने का दावा किया था. उसने कहा था कि सोनम टोने-टोटके के लिए ही राजा को गुवाहाटी ले गई थी.

असम पुलिस ने जो नोटिस सृष्टि को भेजा है इसमें लिखा है- वर्तमान जांच में हमारे पास आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार है. सृष्टि को पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था.

सृष्टि अपने पोस्ट पर मांग चुकी हैं माफी

सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है. हालांकि राजा का शव मिलने और सोनम की असलियत सामने आने के बाद सृष्टि पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुकी हैं. पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं क्षेत्रीय भाषाई विवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. राजा के भाई विपिन ने इस खबर की पुष्टि की है.

‘सोनम के भाई गोविंद का हो नार्को टेस्ट’

इधर राजा की मां उमा से गले लगकर रोने वाला सोनम का भाई गोविंद भी रघुवंशी परिवार के निशाने पर आ गया है. राजा के भाई विपिन ने उसको धोखेबाज बताकर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. विपिन का दावा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से भी नार्को टेस्ट की मांग करेंगे. विपिन के अनुसार केस नरबलि का है, जिसमें सोनम के साथ उसका परिवार भी मिला है. सोनम, राज, गोविंद, और देवीसिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button