पंजाब
पंजाब: नवविवाहिता पहुंची थाने, बोली- ‘मेरी अश्लील तस्वीरें…’

लुधियाना : एक नवविवाहिता द्वारा पुलिस स्टेशन पहुंचने का मामला सामने आया है। लुधियाना में एक पति की घटिया करतूत सामने आई है। एक नवविवाहिता द्वारा पति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। थाना वुमन सैल की पुलिस के पास 2025 को घरेलू हिंसा की शिकार नवविवाहिता ने अपने पति पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाएं थे। जिसकी जांच करने पर जांच अधिकारी इंस्पेक्टर मनजीत कौर ने पीड़िता ऊशा देवी के पति मोहद फैजल के खिलाफ धारा 61आई टी, 351के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पीड़िता ऊशा देवी ने बताया कि उसकी शादी 2024 को मोहद फैजल के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही मेरा पति मेरे साथ मारपीट करने लगा। यही नहीं पति ने सोशल मीडिया पर मेरी अश्लील फोटो वायरल कर दी और जान से मारने की धमकियां देने लगा। पीड़ित नवविवाहिता ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवा दी है।