क्या है ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’? कैसे महिलाएं कर सकेंगी दिल्ली की बसों में फ्री यात्रा

दिल्ली सरकार ने हाल ही में महिलाओं के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है. यह एक डिजिटल ट्रेवल पास है जिसमें कार्डधारक का नाम और फोटो होगा. इस कार्ड से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में 12 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाएं और ट्रांसजेंडर मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सिस्टम के तहत लाया गया है और पुराने गुलाबी पेपर टिकट की जगह लेगा. इससे सफर ज्यादा सुरक्षित, आसान और पेपरलेस हो जाएगा.
सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक की मांग के अनुसार KYC से जुड़े अन्य दस्तावेज देना जरूरी है. KYC पूरी होने के बाद बैंक कार्ड आपके पते पर भेज देगा. सरकार चाहती है कि यह प्रक्रिया भ्रष्टाचार-मुक्त और पूरी तरह डिजिटल हो, इसलिए DTC खुद कोई कार्ड जारी नहीं कर रही है.
कैसे मिलेगा सहेली स्मार्ट कार्ड?
कार्ड के लिए दिल्ली का निवासी होना जरूरी है और उम्र 12 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इसके लिए डीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर किसी बैंक का चयन करना होगा और उस बैंक की शाखा में जाकर पूरी KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
सहेली स्मार्ट कार्ड के फायदे
केवल डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर की सुविधा. अन्य ट्रांसपोर्ट साधनों के लिए कार्ड को रिचार्ज और टॉप-अप किया जा सकता है. कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले DTC के AFCS सिस्टम में एक्टिवेट करना होगा. कार्ड बैंक के जरिए मिलेगा और बैंक थोड़ी सी जारी या रख-रखाव फीस ले सकते हैं. अगर कार्ड खो जाए, तो उसी बैंक में रिपोर्ट करके नया कार्ड मंगवाया जा सकता है. यह कार्ड DTC सीधे जारी नहीं करेगी, जिससे प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बनी रहे.