इंसान हूं बुरा लगता है…’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जब 800 करोड़ी एक्टर का छांट दिया गया रोल, कहा- किसी के पास पैसे नहीं थे

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में राजकुमार कुछ हटकर करते हुए नजर आने वाले हैं. गैंगस्टर के किरदार में एक्टर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच राजकुमार ने बताया कि कैसे 13 साल पुरानी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ असल में उनके और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदारों के बीच एक टकराव पर बेस्ड कहानी थी. हालांकि बाद में चीज़ें बदल गईं और उनके किरदार को काफी हद तक छोटा कर दिया गया.
पिंकविला से बातचीत के दौरान राजकुमार राव ने याद किया कि कैसे अनुराग कश्यप ने उनसे कॉन्टेक्ट किया और उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ऑफर दिया. उन्होंने कहा, “अनुराग सर ने मुझे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए बुलाया था. उस समय ‘वासेपुर’ मेरे और नवाज़ (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) के बीच की कहानी थी. कहानी इन दोनों किरदारों के बीच थी.”