ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
हिमाचल प्रदेश

श्रीखंड महादेव यात्रा आज से शुरू, हेल्थ चेकअप के बिना नहीं मिलेगी अनुमति; श्रद्धालुओं रखें इन बातों का ध्यान

उत्तर भारत की सबसे कठिन यात्राओं में से एक हिमाचल प्रदेश की श्रीखंड महादेव यात्रा 10 जुलाई से शुरू हो रही है. यह यात्रा 25 जुलाई तक चलेगी. इस यात्रा के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. श्रद्धालुओं को बिना स्वास्थ्य जांच के इस यात्रा पर नहीं जाने दिया जाएगा. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच व पंजीकरण सिंहगाड़ बेस कैंप में किया जाएगा.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग को 5 सेक्टर में बांटा गया है और 5 बेस कैंप बनाए गए है. इसमें सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी व पार्वती बाग बेस कैंप शामिल हैं. करीब 32 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय करके 18570 फीट की ऊंचाई के बाद श्रीखंड महादेव के दर्शन होते हैं.

यात्रियों कि सुविधा के लिए सुरक्षा बलों कि तैनाती

यात्रा शुरू होने से पहले बुधवार शाम 8 बजे सिंहगाड़ बेस कैंप में संध्या आरती की गई. इसके बाद गुरुवार को मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में पुलिस जवानों सहित अन्य रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है.

800 श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति

एसडीएम निरमंड मनमोहन ने कहा कि अब तक 5200 से अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पहला जत्था गुरुवार सुबह 5 बजे सिंहगाड़ से रवाना होगा. हर जत्थे में 150 से 200 श्रद्धालु शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेस कैंप सिंहगाड़ से प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच के बाद अधिकतम 800 श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी.

यात्रा के दौरान पेयजल, स्वच्छता बनाए रखने के लिए मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा निजी टेंट संचालकों को भी शौचालय लगाने के लिए कहा गया है. प्रशासन की ओर से बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता को लेकर समुचित इंतजाम किए गए हैं, ताकि यात्रा सामान्य रूप से संपन्न हो सके.

यात्रा के लिए जरूरी सुझाव

यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. वहीं लोगों के सलाह दी गई है कि वो अकेले यात्रा करने से बचें. अपने सथियों और सगे संबंधियों के साथ ही यात्रा करें. यात्रा के दौरान चढ़ाई धीरे-धीर चढ़े, सांस फूलने के दौरान रुक जाएं. यदि किसी तरह की कोई समस्या हो तो उससे संबंधित दवाईयां अपने साथ ले जाए. साथ ही अपने साथ छाता, ग्लूकोज, ड्राई फ्रूट, गर्म कपडे़, जूते, टार्च व अन्य जरूरी सामान ले जाएं.

Related Articles

Back to top button