क्या होती है हाइड्रोपोनिक वीड, जिसकी बैंकॉक से हो रही सप्लाई… कीमत जान उड़ेंगे होश

महाराष्ट्र की राजधानी यानी मायानगरी मुंबई में लगातार नशे के खिलाफ एक्शन देखने को मिल रहा है. मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने पिछले तीन दिनों में 33.35 करोड़ रुपए की 33.355 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड को पकड़ा है. इस दौरान 6 अलग-अलग मामलों में 8 लोगों को दबोचा गया है. इस संबंध में अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है.
अधिकारियों के मुताबिक, इस एक्शन में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सात यात्री शामिल हैं. इसके अलावा एक ऐसे शख्स को भी पकड़ा है जो इस वीड को अपने पास एकत्र कर रहा था. अधिकारी ने बताया, ‘8 जुलाई से, मुंबई सीमा शुल्क विभाग के एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) पर कार्रवाई की है. बुधवार तड़के हुए पहले मामले में, एक यात्री को 5.024 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड के साथ पकड़ा, जिसे ट्रॉली बैग में रखे वैक्यूम सीलबंद काले और पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेटों में छिपाया गया था.’