मध्यप्रदेश
जेल में बंद गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक का बेटा और भाई सहित चार गिरफ्तार, सिवनी के पेंच रिसॉर्ट से दबोचा

जबलपुर/सिवनी। सिवनी के पेंच में स्वजन की शादी में पहुंचे गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक गैंग के चार सदस्यों को जबलपुर व सिवनी पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में अब्दुल रज्जाक का पुत्र सरफराज, उसका भाई मोहम्मद महमूद, भतीजा अजहर व गुर्गा मोहम्मद सज्जाद शामिल हैं।
नया मोहल्ला रिपटा जबलपुर के निवासी इन आरोपियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। ओमती थाने में आरोपितों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम था। आरोपितों को जबलपुर लाया गया है।