बिहार
सत्ता सम्मेलन बिहार: नीतीश ही फर्स्ट एंड लास्ट, आगे भी उनका नेतृत्व रहेगा: सम्राट चौधरी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले टीवी9 भारतवर्ष अपने राजनीतिक विचारों के मंच ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ लेकर हाजिर है. ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ का आयोजन आज पटना में किया जा रहा है. बिहार में बीजेपी कब बनेगी आत्मनिर्भर के सवाल पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बीजेपी का सवाल है कि वह पहले भी किंगमेकर की भूमिका में थी और आज भी है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो कल भी किंगमेकर के रोल में रहा है और आज भी किंगमेकर के रोल में है. इसमें कोई दोमत नहीं है. लालू प्रसाद यादव जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो भारतीय जनता पार्टी ने अपना आशीर्वाद दिया और वह मुख्यमंत्री बने क्योंकि कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना था. लालू यह भूल जाते हैं और उनको याद दिलाना पड़ रहा है.