ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
राजस्थान

एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी

राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस ने दो चोर महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए चोरी का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस कहानी में दो महिलाओं द्वारा की गई चोरियां तो शामिल हैं ही. साथ ही कहानी में रिश्तों का तानाबाना भी है. दोनों गिरफ्तार महिलाएं एक ही व्यक्ति की बीवियां हैं. यानी दोनों एक दूसरे की सौतन हैं. दोनों महिलाएं झुंझुनू में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करतीं थी.

दोनों ऑटो में सवार होकर लोगों के गहने और बैग्स चुराती थीं. शहर कोतवाली पुलिस को दोनों महिलाओं के पास गहने मिले हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गईं महिलाओं के नाम सावित्री (30) और राजोदेवी (40) है. इन दोनों के पति का नाम शेर सिंह बावरिया है. दोनों आरोपी महिलाएं अलवर जिले के निमराना थाना के माधोसिंहपुरा की रहने वाली हैं.

ऑटो में सवारी बनकर चढ़तीं, फिर कर देतीं हाथ साफ

दोनों महिलाएं ऑटो में सवारी बनकर चढ़ती थीं और फिर चोरी को अंजाम देती थीं. एक महिला कवर देती और दूसरी चोरी करती थी. दोनों इतनी सफाई से चोरी करतीं थी कि किसी को पता नहीं चल पाता था. पुलिस ने एक चोरी के मामले की जांच की, तब इन दोनों महिलाओं के बारे में पता चला. 11 अप्रैल को मंडावा के भारू गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ झुंझुनूं के एक ज्वेलर्स शोरूम से एक लाख रुपये के गहने खरीदे. गहने खरीदकर वो ऑटो से घर आ रहा था, तभी गांधी चौक की ओर जाते समय प्रभात टॉकीज के पास तीन महिलाएं ऑटो में बैठीं. इसके कुछ देर बाद जब वो अपनी पत्नी के साथ उतरा तो उसे बैग की चेन खुली दिखी और उसमें गहने भी नहीं थे.

पुलिस ने की मामले की बारिकी से जांच

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने बारिकी से मामले की जांच की. प्रभात टॉकीज से गांधी चौक तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इसी दौरन पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं की पहचान कर ली. फिर आखिरकर चोरी करने वाली दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी कर ली गई. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह मान लिया है. आरोपी महिलाओं के पति की भूमिका भी जांची जा रही है.

पुलिस को महिलाओं के पति पर ये शक है कि वो चोरी के गहनों को बेचने में शामिल हो सकता है. हालांकि अभी तक इस मामले में पति के शामिल होने की बात साबित नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button