ब्रेकिंग
सेना का पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक पहुंचना होगा आसान, जल्द शुरू होगा ये नया रूट ज्योति सुसाइड केस: छात्रा की मां ने शारदा यूनिवर्सिटी में HOD को मारा थप्पड़, पुलिस ने किया लाठीचार्... 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत… उत्तराखंड में बोले अमित शाह मुंबई की सड़कों से Ola-Uber और Rapido गायब, जानें क्यों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए प्रदूषण से यमुना नदी का बद से बदतर हुआ हाल, बैक्टेरिया सेफ लिमिट से 4000 गुना ज्यादा तुरंत मांगिए माफी…FIP ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश की खबरों पर इन न्यूज एजेंसियों को भेजा नोटिस भाषा-पहचान के लिए लड़ रहे असम के लोग… ममता बोलीं- बीजेपी ने पार की सारी हदें झारखंड: इशारा कर रुकवाई कार, बदमाशों ने उड़ाए 50 लाख… रांची के दो बिल्डरों से लूट टॉर्चर से गई SHARDA की छात्रा की जान! कौन हैं दोनों प्रोफेसर्स जिनपर लगा आरोप? कॉलेज में खाना खाते ही जोर-जोर से आई हिचकियां, फिर नाक से बहने लगा खून…बाराबंकी में 11वीं की छात्रा ...
देश

भगदड़ के लिए कर्नाटक सरकार ने RCB को ही बताया जिम्मेदार, रिपोर्ट में कोहली के वीडियो का भी जिक्र

हाल ही में हुए IPL 2025 में विराट कोहली की टीम आरसीबी ने जीत हासिल की थी. इसी के बाद कर्नाटक में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी. अब कर्नाटक सरकार ने इस भगदड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार बताया है. साथ ही रिपोर्ट में क्रिकेटर विराट कोहली की वीडियो का भी जिक्र किया गया है.

कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय परेड के लिए लोगों को “एकतरफा” और शहर की पुलिस से “बिना इजाजत लिए” आमंत्रित किया था. भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट

कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यह रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है. हालांकि, राज्य सरकार ने अदालत से रिपोर्ट को पब्लिक न करने और गोपनीय रखने का आग्रह किया था, लेकिन अदालत ने कहा कि इस गोपनीयता का कोई कानूनी आधार नहीं है.

कर्नाटक सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आरसीबी मैनेजमेंट ने 3 जून को पुलिस से संपर्क किया था. जिस दिन आरसीबी ने 28 साल के बाद आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी जीता था. पुलिस को टीम ने संभावित विजय परेड के बारे में बताया था. रिपोर्ट में कहा गया है, पुलिस को विजय परेड के बारे में बताना सूचना भर थी, न कि कानून के तहत पुलिस से अनुमति मांगने जैसा था. इसमें आगे कहा गया है कि ऐसे इवेंट के लिए कम से कम 7 दिन पहले इजाजत लेनी होती है.

रिपोर्ट में कहा गया, इस मामले में, आयोजक की तरफ से लाइसेंसिंग प्राधिकारी को विजय परेड के लिए कोई आवेदन नहीं सौंपा गया था. कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ने केएससीए द्वारा 03.06.2025 को शाम लगभग 6.30 बजे विजय परेड के लिए किए गए अनुरोध को इजाजत नहीं दी. क्योंकि फाइनल मैच के दोनों संभावित परिणामों, यानी आरसीबी की जीत या हार, के लिए भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा होती, इसके चलते किए गए प्रबंधों, संभावित बाधाओं के मद्देनजर बारे में जानकारी का अभाव था, इसीलिए इजाजत नहीं दी गई.

विराट कोहली की वीडियो का किया जिक्र

रिपोर्ट में कहा गया है कि आरसीबी ने पुलिस से सलाह लिए बिना अगले दिन सुबह 7.01 बजे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें “लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश की सूचना दी गई और जनता को विजय परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. बताया गया कि परेड विधान सौध से शुरू होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में समाप्त होगी. इसी के बाद आरसीबी ने दो और पोस्ट किए.

दूसरा पोस्ट सुबह 8 बजे किया गया, जिसमें इस जानकारी को दोहराया गया. रिपोर्ट में कहा गया है, इसके बाद, 04.06.2025 को सुबह 8:55 बजे, RCB ने अपने आधिकारिक हैंडल @Rcbtweets on पर RCB टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी, विराट कोहली का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि टीम इस जीत का जश्न 04.06.2025 को बेंगलुरु में बेंगलुरु शहर के लोगों और RCB प्रशंसकों के साथ मनाना चाहती है.

बड़ी मात्रा में इकट्ठा हुए लोग, मची भगदड़

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 4 जून को दोपहर करीब 3 बजे चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रिपोर्ट में कहा गया है, इस सीमित जगह में लगभग 3,00,000 लोग इकट्ठा हो गए. वहीं, स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35,000 लोगों की थी. आरसीबी/आयोजकों द्वारा अपने आधिकारिक हैंडल पर यह पोस्ट किए जाने के बाद कि कार्यक्रम में सभी के लिए प्रवेश फ्री होगा, स्टेडियम के एंट्रेंस गेट पर इतनी भारी भीड़ जमा हो गई.

गेट पर भीड़ जमा हो गई और बैचेन होने लगी. हालात तब और बिगड़ गए जब गेट प्रबंधन के लिए जिम्मेदार आयोजक/आरसीबी/डीएनए/केएससीए उचित समय पर और गेट नहीं खोल पाए. आयोजकों के मिस मैनेजमेंट की वजह से भीड़ गेट संख्या 1, 2 और 21 को तोड़कर स्टेडियम में घुस गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेडियम के गेट संख्या 02, 2ए, 6, 7, 15, 17, 18, 20 और 21 पर “छिटपुट भगदड़ मची”. रिपोर्ट में कहा गया है, इस घटना में, गेट पर और उसके आसपास के पुलिसकर्मियों ने तुरंत और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दी और हालात पर काबू पाया .

क्यों रद्द नहीं की गई परेड

रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए थे, इसी के चलते अचानक से विजय रैली को रद्द कर देने से लोगों के बीच हिंसा भड़क सकती थी. इसी के चलते परेड को रद्द नहीं किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है, समारोह का टाइम कम कर दिया गया. पूरी तरह से इवेंट को रद्द करने के बजाय, आयोजन को काफी कम समय और बेहतर निगरानी के साथ जारी रखने की अनुमति देकर एक संतुलित तरीका से काम किया गया.

Related Articles

Back to top button