पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 7,200 करोड़ रूपये से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे. प्रधानमंत्री ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार में विकास के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरी दी है. बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार देने का भी निश्चय किया है. जीविका दीदी योजना चलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता दिया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया है. इस फैसले से वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा बहनों को काफी राहत मिलेगी.