ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
मध्यप्रदेश

पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे हनी ट्रैप गैंग, लोगों के बनाते थे अश्लील वीडियो, शिवपुरी के अंजलि और जितेंद्र अरेस्ट

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के करैरा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप को हथियार बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार और दो लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. इस ट्रैप में शामिल महिला के साथ उसका पति भी शामिल है, जिसके पास भी कुछ जेवरात हैं. पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, शिवपुरी के खनियाधाना गांव के संतोष शर्मा ने 25 जुलाई को करैरा थाने में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि करैरा की रहने वाली ज्योति यादव ने अपने घर में उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वह वीडियो को वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है. अब तक वह दो सोने की अंगूठी, एक गले की चेन, 2 लाख 48 हजार रुपये नगद ले चुकी है.

6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने इस मामले में करैरा की रहनी वाले आरोपी ज्योति यादव, उषा यादव, सुंदर यादव, नरेश यादव और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने झवरा वाली माता मंदिर के पास करैरा के दो साथी जितेंद्र और उसकी पत्नी अंजलि के भी शामिल होने की बात बताई. इसके बाद इन दोनों को भी हिरासत में ले लिया गया.

कार और दो लाख की नगदी बरामद

अंजलि ने बताया कि सोने के जेवरात विक्की नामदेव के पास हैं. पुलिस ने ब्लैकमेल कर वसूली की रकम से खरीदी गई कार और दो लाख की नगदी आरोपियों के पास से जब्त की है. इस पूरे मामले में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना है कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने एक टीम गठित की गई थी. इस टीम ने आज ज्योति यादव, अंजली यादव और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button