ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल
मध्यप्रदेश

मेघालय में जहां हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या, उसी जगह परिवार ने की पूजा, जानिए वजह

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी, जिनकी मेघालय में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके सहयोगियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, उनके परिवार ने गुरुवार को सोहरा स्थित त्रासदी स्थल पर पूजा-अर्चना की. यह अनुष्ठान सोहरा में वेइसाडोंग जलप्रपात के पास एक दूरस्थ पार्किंग क्षेत्र में किया गया, जहां 23 मई को यह घटना घटी थी.

राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन उस स्थल के पास आए और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी धार्मिक अनुष्ठान और प्रार्थनाएं कीं.

गहरी खाई में मिला था राजा रघुवंशी का शव

अनुष्ठान के बाद भावुक विपिन ने कहा कि हम उस स्थान पर आना चाहते थे, जहां हमारे राजा ने अंतिम सांस ली थी. किसी भी परिवार को ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था. बता दें कि राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को लापता हो गए थे, माना जा रहा था कि वे मेघालय में हनीमून मनाने गए थे. 10 दिन बाद, मेघालय पुलिस ने 30 फुट गहरी खाई से राजा का क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर चाकूओं से किए गए कई घाव थे.

पत्नी ने रची हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या कथित तौर पर सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और इंदौर के तीन अन्य लोगों ने उसकी पत्नी के इशारे पर की थी. जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी. हत्यारों ने राजा को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने बहला-फुसलाकर उस सुनसान जगह पर बुलाया और फिर दो छुरों से उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक बाद में जंगल से बरामद किया गया.

यूपी पुलिस के सामने किया सरेंडर

सोनम घटनास्थल से भाग गई और बाद में उसने उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. सोनम और राज समेत सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. बिपिन ने कहा कि हम शीघ्र न्याय की मांग करते हैं. जिन लोगों ने हमारे राजा की हत्या की साजिश रची और उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button