ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
दिल्ली/NCR

क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया?

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बताया कि यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता में जुलाई महीने में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, जून के मुकाबले जुलाई में यमुना के पानी में प्रदूषण कम हुआ है. यह इशारा करता है कि पानी पहले से साफ और बेहतर हुआ है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता का श्रेय यमुना की साफ-सफाई के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों को दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का सुधार कोई अचानक नहीं हुआ या फिर मौसम की वजह से नहीं हुआ, बल्कि ये लगातार मानवीय कोशिशों का नतीजा है.

मंत्री ने कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. जिनका इस्तेमाल सीवेज उपचार संयंत्रों को सही करने, नालों को और नदी के अंदर अशोधित अपशिष्ट (untreated waste ) को जाने से रोकने के लिए हो रहा है. सरकार के एक बयान के मुताबिक, डीपीसीसी ने पल्ला, वजीराबाद, आईएसबीटी ब्रिज, आईटीओ ब्रिज, निजामुद्दीन ब्रिज और ओखला बैराज समेत आठ निगरानी जगहों से पानी के सैंपल इकट्ठे किए हैं.

जल की गुणवत्ता में तेजी से सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक, जैविक प्रदूषण के एक जरूरी संकेतक जैव रासायनिक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) में हाल ही में तेजी से गिरावट देखी गई है. आईटीओ ब्रिज पर बीओडी का स्तर जून में जहां 70 मिलीग्राम प्रति लीटर था, वह जुलाई में घटकर केवल 20 मिलीग्राम प्रति लीटर रह गया. इसी तरह, ओखला बैराज पर यह आंकड़ा 46 मिलीग्राम प्रति लीटर से घटकर 8 मिलीग्राम प्रति लीटर तक पहुंच गया है. यह दिखाता है कि जल की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हो रहा है.

सरकार के प्रयासों का दिखा असर

जून के महीने में नदी के कुछ हिस्सों में पानी में घुली हुई ऑक्सीजन (डीओ) का स्तर लगभग शून्य तक गिर गया था. हालांकि, पल्ला और वजीराबाद जैसे क्षेत्रों में डीओ स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया, जो पानी में बेहतर ऑक्सीजन की उपलब्धता और ऑक्सीजनीकरण प्रक्रिया के सुधरने का संकेत देता है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि ये नतीजे दिखाते हैं कि हमारा तरीका काम कर रहा है. हम अभी इसका जश्न नहीं मना रहे. दिल्ली में पर्यावरण में सुधार का काम जारी है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार

जल की गुणवत्ता में आए सुधार को पर्यावरण कार्य योजना 2025 में पर्यावरणीय लाभ से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं दिल्ली में जुलाई के महीने में 31 में से 29 दिनों तक तक वायु गुणवत्ता अच्छी या संतोषजनक रही.

Related Articles

Back to top button