ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल
मध्यप्रदेश

बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये हाल

मध्य प्रदेश में उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र दर्दनाक घटना सामने आई है. एक ही परिवार के दो लोगों को सांप ने डस लिया. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पिता और बेटी साथ बैठकर मोबाइल में वीडियो देख रहे थे तभी अचानक बेटी अचानक चिल्लाने लगी. बेटी को चिल्लाते देख पिता ने जब आसपास देखा तो बिस्तर में एक जहरीला सांप छुपा हुआ था. सांप को देखकर पिता ने जब उसे हटाने की कोशिश की तो सांप ने उसे भी डस लिया. शोर मचाने पर परिवार ओर गार्डन के और लोग यहां पहुंचे. जिन्होंने तुरंत पिता और बेटी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान बेटी की मौत हो गई जबकि पिता अभी भी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

पूरा मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र का है जहां खाकचौक स्थित आशीर्वाद गार्डन में बदनावर निवासी मांगीलाल निनामा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. आज सुबह मांगीलाल अपनी 3 साल की बेटी मीनाक्षी के साथ मोबाइल पर कुछ वीडियो देख रहे था, तभी मीनाक्षी का हाथ बिस्तर के पास पड़े एक कपड़े पर पड़ गया. बिस्तर पर हाथ पड़ते ही मीनाक्षी अचानक चिल्लाने लगी. बेटी को चिल्लाते देख जब मांगीलाल ने बिस्तर के आसपास देखा तो मांगीलाल घबरा गया क्यों कि बिस्तर के पास कपड़े में छुपकर एक सांप बैठा था, जिसने ही मीनाक्षी के हाथ पर डस लिया था.

बेटी के बाद पिता को भी सांप ने काटा

मांगीलाल ने जब सांप को भगाने की कोशिश की तो सांप ने उसे भी डस लिया. इस घटना के बाद मांगीलाल और मीनाक्षी को अस्पताल भेजा गया जहां मीनाक्षी की मौत हो गई. जबकि मांगीलाल का उपचार जारी है. गार्डन संचालक समीर खान ने बताया कि मांगीलाल और उसके परिवार को रहने के लिए गार्डन में जगह दी थी. यह परिवार दिहाड़ी मजदूरी करता था. आज सुबह भी मांगीलाल की पत्नी घटना के दौरान घर पर खाना बना रही थी. इस समय यह घटना घटित हो गई. सांप के डसने के बाद मांगीलाल को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका उपचार जारी है लेकिन डाक्टरों का कहना है कि मांगीलाल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय घर में मीनाक्षी और मांगीलाल के अलावा दो बच्चे और भी सोए हुए थे. यह तो गनीमत रही कि मांगीलाल और मीनाक्षी को डसने के बाद सांप ने और किसी को अपना शिकार नहीं बनाया. अगर सांप और भी लोगों को निशाना बनाता तो यहां पर दो बच्चे और भी सोए हुए थे.

गार्डन के बाहर लगी लोगों की भीड़

आज सुबह जैसे ही गार्डन के कमरे में सांप के द्वारा दो लोगों को काटने की जानकारी क्षेत्रवासियों को लगी तो लोग एकत्र हो गए. लोगों ने इस परिवार की सहायता करने की कोशिश भी की. और मांगीलाल और मीनाक्षी को अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन 3 साल की मासूम मीनाक्षी की इस घटना में जान चली गई है.

Related Articles

Back to top button