ब्रेकिंग
किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता
उत्तरप्रदेश

गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता मजरा रेहरा में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रिति होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इनमें 9 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है.

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से श्रद्धालुओं का एक ग्रुप बोलेरो में सवार होकर खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वी नाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहा था. इसी दौरान अचानक बोलेरो सरयू नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई.

बोलेरो में 15 लोग सवार थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. जैसे ही वाहन बेलवा बहुता मजरा रेहरा के पास पहुंचा, चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे सरयू नहर में जा गिरी. राहगीरों ने तुरंत शोर मचाते हुए स्थानीय ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही इटियाथोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया.

मृतकों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बाकी चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

सीएम योगी हादसे पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है. साथ ही अफसरों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलापन किया है.हादसे की सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Related Articles

Back to top button